बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

02ब्यावर, 4 जनवरी। मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से आयोजित प्रेरणा 2017 बाल कल्याण कार्यशाला का समारोहपूर्वक समापन हुआ। बुधवार को विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल के आतिथ्य व विमला डागा की अध्यक्षता में विविध वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंजू शर्मा के संयोजन में बच्चों ने भारत माता, नरेंद्र मोदी, न्याय की देवी, चंद्रशेखर आजाद, राधा व अन्य कई रूप धरे। प्लास्टिक पॉलीथिन उपयोग नहीं करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। डॉ.सुलक्ष्मी माहेश्वरी व सुमित सारस्वत निर्णायक थे। इसके पश्चात् जिला प्रभारी अर्चना लोहिया ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप जन्मदिवस मनाना सीखाया। कार्यशाला में शामिल कई बच्चों का जन्मदिवस भी मनाया गया। राजेंद्र बाड़मेरा, रश्मि जैन व अंजू गर्ग ने रोचक खेलों से बच्चों का मनोरंजन करवाया। समाजसेवी सुनीता सिंहल व संस्कार भारती की ओर से आशुभाषण, चित्रकला, निबंध, विविध वेशभूषा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में सुरभि शर्मा, ममता गुप्ता, मीना दूधानी, रेणुका जैथल्या, दिव्या वर्मा, वैशाली जैन, अंजू गोयल, नम्रता झंवर ने सहयोग किया। कार्यक्रम में मंजू भूतड़ा, डॉ.उमा जिंदल, उर्मिला असावा, अंजना मूंदड़ा, सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!