भागवत कथा आयोजन समिति के बैठक सम्पन्न

मंगल कलश शोभा यात्रा की तैयारियां पूर्ण

xxअजमेर 07 जनवरी। संन्यास आश्रम गंज के तत्वावधान और आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानंद के सान्निध्य में आयोजित 8 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ आयोजन समिति की बैठक गंज स्थित सन्यास आश्रम में आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 13 जनवरी को आयोजित कलश यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वामी जी के सानिध्य में यह निर्णय लिया कि मंगल कलश शोभा यात्रा गाजे-बाजे, ढ़ोल ढमाकों के साथ प्रातः 11 बजे राजराजेश्वर मंदिर खाईलेण्ड मार्केट से रवाना होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल पटेल मैदान पर सम्पन्न होगी।
मंगल कलश शोभा यात्रा में भाग लेकर धर्म कमाने के लिये श्रृद्धालुओं को आयोजन समिति द्वारा तय किये गये स्थानों पर अपना पंजीकरण कराना होगा जिनमें राजराजेश्वर मंदिर, सन्यास आश्रम फव्वारा सर्किल गंज, महंदीपुर बालाजी मंदिर कोटड़ा, सुरजकुण्ड मंदिर मदार गेट, सांई बाबा मंदिर अजयनगर, घाटी वाले बालाजी मंदिर, ओम प्रकाश मंगल डिलक्स पेपर मार्ट पुरानी मण्डी, श्रीराम धर्मकाटा बिहारी गंज, अल्का गौड़ मेयो लिंक रोड़, दौलतराम शिवचरण दास खण्डेलवाल कालेडा वाले कचहरी रोड़ एवं गणगौर फूड स्वामी कॉम्पलेक्स पर सम्पर्क कर सकते है।
स्वामी जी ने बताया कि शोभा यात्रा का मार्ग राजराजेश्वर मंदिर से शुरू होकर नया बाजार चौराहा, आगरा गेट, सब्जी मण्डी, जयपुर रोड़ होते हुए पटेल मैदान पर पहुंचेगी। मंगल कलश का वितरण कलश यात्रा समिति द्वारा करवाया जायेगा। कलश के लिये श्रृद्धालु उक्त स्थानों पर सम्पर्क कर सकते है। मंगल कलश यात्रा स्थल से ही श्रृद्धालुओं को कलश उपलब्ध कराये जायेगें। शोभा यात्रा सम्बन्धि अन्य जानकारियों के लिये विमल गर्ग मोबाईल नं. 9214071182 से सम्पर्क करें।
बैठक में कालीचरण खण्डेलवाल, शंकरलाल बंसल, किशन बंसल, शिव शंकर फतेहपुरिया, अशोक टांक, पंकज खंडेलवाल, दिनेश सोनी, रवि अग्रवाल, विमल गर्ग और कंवल प्रकाश किशनानी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कौशल जैन
मो. 8094430099

error: Content is protected !!