12 को षाकम्भरी जयन्ती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भजन संध्या में संसदीय सचिव गौतम, प्रधान बैरवा करेंगे षिरकत
surajpura newsसूरजपुरा। कस्बे सहित प्रतापपुरा,ताजपुरा,भगवानपुरा,जगपुरा,मिया सहित गावो मे खारोल समाज की कुलदेवी मॉषाकम्भ्री प्राक्टय महोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन होगा। पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन होगा।कालुराम खारोल षिवराज खारोल षैतान खारोल ने बताया कि कस्बे मे खारोल समाज व जयमॉषाकम्भरी सेवासमिति के सयुक्त तत्वाधान मे दो दिवसीय मॉषाकम्भरी प्रकाट्य महोत्सव के अवसर 11 जनवरी को विषाल भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या मे पंकज म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार भागचन्द गुर्जर,गणेष हाकला मालपुरा भजनो की एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुति देगी। वही डांसर पूजा मारवाडी,सोनम राजस्थानी नृत्यो की प्ररस्तुति देगे और कामेडी कलाकार षिवा छेला हास्य चुटकलो से गुदगुदाएगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव केकडी विधायक षत्रुघ्न गौतम व विषिस्ट अतिथि जिलामहामंत्री राधेष्याम पोरवाल, सरवाड प्रधान किषनलाल बैरवा, जिला परिसद सदस्य षिवराजभील, पंचायत समिति सदस्य किरण कवर होगे।

छापरी मे षियार ने चार भेडो का किया षिकार
सूरजपुरा 8 जनवरी2017
समीपवर्ती ग्राम छापरी मे जगंल मे चर रही भेडो पर षियार ने हमला किया। इससे चार भेडो को अपना षिकार बनाया। चरवाहे के बीचबचाव करने पर अन्य भेडो को बचाय जा सका । दिन मे भेडो पर जजगनी जानवर के हमले से प्षुपालको व चरवाहो मे भय व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल मे चरवाहे भेडो को चरा रहे थे। एकाएक आये सियार ने भेडो पर हमला कर दिया। इससे पहले की चरवाहे सम्भल पाते षियार ने चार भेडो पर हमला कर घायल कर दिया। घटनास्थल मे ही तीनो भेडो ने दम तोड दिया। चरवाहे के बीचबचाव प्रयास से अन्य भेडो को बचाय जा सका । भागचन्द जाट,कानाराम गोस्वामी ने बताया कि घीसालाल गुर्जर की दो भेडे,बद्री गुर्जर की एक भेड,बरदा गुर्जर की एक भेड की मौत हो गई। दिन मे हुई इस घटना से प्षुपालको,चरवाह मे भय व्याप्त है। ग्रामिणो का कहना है। कि चारगाह जगल से ईधन व जलावन लकडी के लिए पेड पोधौे की क्टाई होती है। इससे जगली जानवरो खुले मे घुमने लगते है। इससे दिन मे इस तरह की घटनाए होती है।

error: Content is protected !!