गणतन्त्रा दिवस समारोह आयोजन हेतु रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू

beawar-samacharब्यावर, 16 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह के उपखण्ड स्तरीय आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड ब्यावर पर 17 जनवरी से रिहर्सल शुरू हो रही है, फाईनल रिहर्सल 25 जनवरी को होगा। रिहर्सल का समय प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा।
इस आशय का निर्णय गत दिनों उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया की अध्यक्षता एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों,शिक्षण संस्था प्रधानों,एनसीसी अधिकारियों व शारीरिक शिक्षकों की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक दौरान हुआ था। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह के उपखण्ड स्तरीय आयोजन हेतु की जारही तैयारियों के सिलसिले में शिक्षा, यातायात, पुलिस,चिकित्सा, नगरपरिषद सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों व प्रभारियों को निर्देशानुसार अपना मुस्तैदी के साथ दायित्व निर्वहन करने हेतु वांछित दिशा-निर्देश भी प्रदान कर दिये हैं। –00–
कुष्ठ निवारण पखवाड़ा आयोजन 30 जनवरी से 13 फरवरी तक
कुष्ठ पीड़ितों के हितार्थ होंगे जनजागरूकता सहित होंगे कई कार्यक्रम
ब्यावर, 16 जनवरी। आगामी 30 जनवरी से 13 फरवरी 2017 तक कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा मनाया जाएगा। राजस्थान को कुष्ठमुक्त बनाने की दृष्टि से प्रमुख शासन सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता द्वारा प्रदत्त निर्देशानुरूप 30 जनवरी से 13 फरवरी 2017 तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा मनाया जाएगा। आशाओं के माध्यम से घर-घर सर्वे कर प्रारम्भिक स्तर पर पहचान कर कुष्ठ रोगियों को निःशुल्क जांच एवं इलाज कराया जाएगा।
कुष्ठ निवारण पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम करने, शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा में बच्चों को कुष्ठ रोग की जानकारी देकर प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी। जिन कुष्ठ रोगियों का इलाज हो गया, उन्हें प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए सार्वजनिक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक रूपसे लाभान्वित करवाते हुए समाज में फैली भ्रान्तियां का निवारण किया जाएगा। –00–
एक अप्रैल 17 से 31 मार्च 18 तक के मध्य
परिपक्व होने वाली पॉलिसी के बीमेदार भरेंगे ऑनलाईन क्लेम फार्म
ब्यावर, 16 जनवरी। आगामी एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि में जिन राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी परिपक्व होने जारही हैं, उन्हें अपना बीमा क्लेम-फार्म एसआईपीएफपोर्टल के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय ब्यावर(सहायक निदेशक) को ऑनलाइन आवेदन करते हुए

उसकी हार्डकॉपी भी इस कार्यालय में जमा करवानी होंगी ताकि संबंधित जरूरतमंद बीमेदार का क्लेम समय पर निस्तारित हो सकें।
सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि ब्यावर दिनेश शर्मा ने बताया कि गत दिनों विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री किशनलाल ईसरवाल ने जिला कार्यालय ब्यावर के दौरा दौरान यह निर्देश दिये गए थे कि जिन बीमेदारां की जन्मतिथि 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य में आरही हैं उनकी बीमा पॉलिसी नियमानुसार परिपक्व हो रही हैं, अतः उन्हें बीमा क्लेम फार्म ऑनलाईन एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से जिला कार्यालय ब्यावर को आवेदन लेना होगा, साथही उसकी हार्डकॉपी भी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूपसे लेनी हैं। –00–
राजकीय सी.उ.मा.विद्यालय बराखन में अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक
ब्यावर, 16 जनवरी। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसरण में सोमवार को राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में अध्यापक-अभिभावक परिषद की द्वितीय बैठक रूपसिंह गोगेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार आज रूपसिंह गोगेला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें प्रातः साढ़े 9 बजे प्रार्थना सभा का कार्यक्रम देखा, उसके पश्चात् एक घण्टा सामूहिक बैठक में विद्यालय में चलाई जा रही समर्थ योजनाओं की जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया गया, साथही भामाशाओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती डोली चौहान सरपंच, सर्वश्री मानसिंह, लक्ष्मण सिंह, भगवान सिंह, महेन्द्रपालसिंह, हेमन्त गोयल, बाबूसिंह, भंवरसिंह, जमालुदीन, मोठसिंह एसएमसी अध्यक्ष एवं अन्य अभिभावकगण उपस्थित रहे।–00–
फोटो कैप्शन :-

error: Content is protected !!