अजमेर रोल बॉल के खिलाडीयो ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जिते मेडल

अजमेर रोल बॉल खेल से अजमेर का बढा मान

IMG-20170117-WA0005र्स्पाेट न्यूजः दिनांक 17 जनवरी 2017ः- अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया की 8वीं मिनि व 10वीं सब-जूनियर बालक व बालिका नेशनल रोल बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के उदयपुर शहर के स्पोट्स काम्पलेक्स मे दिनांक 13 जनवरी से 15 जनवरी तक हुआ। इस प्रतियोगिता मे पूरे भारतवर्ष की लगभग 24 टीमो ने भाग लिया। जिस मे राजस्थान ने 10वीं बालक वर्ग की सब-जूनियर नेशनल रोल बॉल चैम्पियनशिप मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अण्डर 14 बालिका टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 8वीं मिनि नेशनल रोल बॉाल प्रतियोगिता मे राजस्थान के बालक वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परिणामः- अण्डर 14 सब-जूनियर बालक वर्ग मे राजस्थान ने फाइनल मे यूपी टीम को 8-5 से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर 14 सब-जूनियर बालिका वर्ग मेे राजस्थान की टीम को सेमीफाइनल मेे महाराष्ट्रª टीम से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा और राजस्थान बालिका टीम को तृतीय स्थान से ही संतोष करना पडा़।
अण्डर 11 मिनि बालक वर्ग मे राजस्थान को सेमीफाइनल मे आसम टीम से अतिरिक्त समय मे 5-3 से हार कर तृतीय स्थान से ही संतोष करना पडा।
आज दिनांक 17 जनवरी को अजमेर शहर के स्थानीय इण्डारे स्टेडियम मे सायः 3बजे विजेता खिलाडीयो का सम्मान समारोह रखा गया। जिस मे मुख्य अथिर्ती के तौर पर माननीय राज्य शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी जी उपस्थित थे। मुख्य अथिर्तीजी ने विजेता खिलाडीयो को मेडल पहना कर सम्मानीत किया व भविष्य मे अपने खेल द्वारा भारत का नाम रोशन करने के लिए उन्हे आर्शिवाद दिया व साथ ही कहा की खिलाडीयो का भविष्य मेे खेलो मे दैनिक भता अधिक दिया जाएगा जिस से अभिभावक व खिलाडीयो पर पढने वाला अतिरिक्त भार कम पडे।
अजमेर जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष सोमरत्न् आर्य ने मुख्य अथिर्ती का माला पहना कर स्वागत किया व खिलाडीयो की होसला अफसाई की तथा खिलाडीयो व उन के अभिभावक का धन्यवाद दिया की आप लोगो ने बच्चो को इस लायक बनाया की आज वे अजमेर का नाम रोशन कर पाए।
टीम खिलाडी इस प्रकार थे। प्रथम स्थान:-अण्डर 14 बालक वर्ग मे ऑल सेन्ट्स स्कूल से प्रियाशु राजोरिया, एच.के.एच.स्कूल से अनिल गोदारा । त्तीय स्थानः-अण्डर 14 बालिका वर्ग मे राजस्थान की कप्तान ऑल सेन्ट्स गर्ल्स स्कूल की कशीश दतवानी, हिमाद्री शर्मा, प्रीतिका तारावत, क्वीन मैरीस गर्ल्स स्कूल से खुशी शर्मा व प्रेसिडेन्सी स्कूल की शुभी डागरा। तृतीय स्थानः-अण्डर 11 बालक वर्ग मे मयुर स्कूल से साधक जैन, तनुज सौरभ भारगव, ऑल सेन्ट्स स्कूल से दानेश वर्मा ने भाग लिया।

किशोर कुमार मारोठिया
सचिव
अजमेर जिला रोल बॉल संघ
मो0न0 9024703750

error: Content is protected !!