स्मार्ट सिटी का सपना धूमिल कर रही प्लास्टिक गिलास व थैलियां

अवैध आरामषीनें लील रही अजमेर की हरियाली को
ajmer smart cityअजमेर। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू व पी.एफ.ए. व इन्टैक के संयोजक महेन्द्र विक्रमसिंह ने प्रेस वार्ता मंे बताया कि जिले मंे लगभग 4 लाख प्लास्टिक के जहरीले गिलास व प्रतिबंधित 10 लाख के लगभग पॉलिथिन थैलियां प्रतिदिन इधर-उधर फैंकी जाती हैं, जिससे सड़के व नालियों प्रदूषित होकर सड़ांध मार रही है, जिसके चलते अजमेर को हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाने की केन्द्र सरकार की योजना धूमिल होती नजर आ रही है।
जाजू व सिंह ने बताया कि वहीं दूसरी ओर आनासागर झील मंे शहर का गंदे व प्रदूषित 8 नालों का पानी डाला जा रहा है व कई वर्षों से धोबी डिटरजेन्ट से कपड़े धोते हैं जिससे झील जहरीली व प्रदूषित होने से अनेक जलीय जीवों की मृत्यु होने के साथ ही प्रवासी पक्षियों का आना बहुत कम हो गया है। जाजू ने आगे बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देषों तथा उसकी पालना मंे वन सचिव के 30 सितम्बर 2002 के जिला कलेक्टर व जिला वन अधिकारी को अवैध आरामषीने बंद करने के दिये आदेषों की अवहेलना करते हुए अजमेर जिले की हरियाली को आरामषीनें लील रही है। प्रमाणित तथ्यों के अनुसार 156 वैध व 280 अवैध आरामशीनें दिनरात 1000 पेड़ों को प्रतिदिन काटकर पर्यावरण को पलीता लगा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेषानुसार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मंे गठित समिति मंे जिला वन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत निगम तथा जिला उद्योग अधिकारी की अवैध आरामशीनों को पूर्णतया बंद करने की जिम्मेदारी है।
जाजू ने बताया कि केमिकलयुक्त प्लास्टिक की गिलासों मंे गर्म चाय पीने से कैंसर व चर्मरोग बढ़ रहे हैं वहीं पॉलिथिन थैलियों मंे खाद्यान्न सामग्रीयों से अनेक बीमारियां होने के साथ ही शहर मंे 70 प्रतिषत गंदगी केवल प्लास्टिक गिलास व थैलियां ही है, जिससे नालियां जाम होकर शहर मंे मच्छरों की भरमार है वहीं अजमेर जिले मंे प्रतिदिन अनेक गायें पॉलिथिन थैलियां खाने से मर रही है।
जाजू व सिंह ने जिला कलेक्टर व वन अधिकारी का ध्यान आकृष्ठ करते हुए कहा कि अवैध आरामशीनों का संचालन पूर्ण बंद कर अवैध आरामशीनों को जब्त करने की कार्यवाही अमल मंे लाने व प्रतिबंधित पॉलिथिन थैलियां व जहरीली प्लास्टिक गिलासों पर पूर्णतया रोक लगाते हुए शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाकर केन्द्र सरकार का स्मार्ट सिटी का सपना पूरा करें।

error: Content is protected !!