आजादी के आंदोलन में शहीद हुये महापुरूषों के जीवन से ले प्रेरणा

हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पूर्व संध्या पर दीपदान व स्टीकर विमोचन

3231अजमेर 20 जनवरी – जब तक सूरज चांद रहेगा, हेमू तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से दीपदान कर शहीद हेमू कालाणी को याद किया गया। अवसर था भारतीय सिन्धु सभा की ओर से शहीद हेमू कालाणी के 75वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर दीपदान का। इस अवसर पर रंगीन स्टीकर के वितरण हेतु विमोचन किया गया।
कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने कहा कि यह स्मारक देशभर में प्रेरणा लेने का केन्द्र बन गया है, जहां सभी बलिदानी व क्रांतिकारी महापुरूषों की मूर्तियां लगी है और निरंतर कार्यक्रमों से सबको जोडा जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत हिंगलाज माता पूजन के साथ सभी महापुरूषों की मूर्ति पर माल्यार्पण से किया गया। पूजा ताराचन्द राजपुरोहित व लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई। कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, तुलसी सोनी, एडवोकेट महेश सावलाणी, कमलेश शर्मा, विकास समिति के अध्यक्ष संदीप धाभाई, सचिव अनिष कपूर, रमेश मेंघाणी, कैलाश लखवाणी, खेमचन्द नारवानी, केजी ज्ञानी, भगवान साधवानी, राजेन्द्र लालवानी, मुकेश आहुजा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने स्वागत भाषण व मंत्री महेश टेकचंदाणी ने आभार प्रकट किया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि कल 21 जनवरी को सुबह 8.30 बजे हेमू कालाणी के 75वें बलिदान दिवस पर हेमू कालाणी की मूर्ति डिग्गी चौक पर देश भक्ति कार्यक्रम व श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। रास बिहारी बॉस की पुण्य तिथी पर उनको भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। चन्द्रवरदाई नगर ईकाई की ओर से सांय 6 बजे एक संगोष्ठी आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश भक्ति गीत व हेमू कालाणी के बलिदान पर प्रकाश डाला जायेगा।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री ,
मो.9413691477

error: Content is protected !!