राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह 24 जनवरी को

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल होंगी मुख्य अतिथि।
a bhadel 5जयपुर, 23 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 24 जनवरी को प्रदेश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के अलावा जयपुर के बी.एम. बिडला ऑडिटोरियम में प्रातः 9.30 बजे राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल होंगी। कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय विद्यालयों की 1100 से ज्यादा बालिकाएं भाग लेंगी। इस दौरान ‘बाल विवाह मुक्त राजस्थान’ और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ की शपथ के साथ ‘बाल विवाह मुक्त राजस्थान’ के सिग्नेचर ट्यून की प्रस्तुति बॉलीवुड गायक श्री रवींद्र उपाध्याय के द्वारा दी जाएगी।
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता भदेल इस अवसर पर ‘बाल विवाह मुक्त राजस्थान‘ के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। यह रथ जयपुर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बाल विवाह मुक्त राजस्थान के अभियान का प्रचार-प्रसार करेगा। साथ ही गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान पुरस्कार 2016-17 का वितरण भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!