बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना : मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम गुरुवार से

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल होंगी मुख्य अतिथि
a bhadel 5जयपुुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्था, नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय मास्टर टे्रनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल होंगी।
समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक डॉ. पृथ्वी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10 बजे से हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान, राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड, गृह (गु्रप-13) विभाग, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, समेकित बाल विकास सेवाएं जैसे विभागों के योजना से संबंधित नोडल अधिकारी शामिल होंगे।
डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर जिलों से उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक (बाल अधिकारिता) सदस्य सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता और कई अन्य विभागों के इस योजना से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी तथा गैर-सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

error: Content is protected !!