डिस्काॅम में प्रबंध निदेशक ने किया झण्ड़ारोहण

01अजमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित विद्युत भवन पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
प्रबंध निदेशक ने इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र हित में काम करने का आग्रह किया एवं देश को आजादी दिलाने के लिए जिन वीरों ने बलिदान दिया उन्हें इस अवसर पर नमन किया।
उन्होंने डिस्काॅम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए लक्ष्यों के आधार पर निगम के कार्य ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करने को कहा। उन्होंने सम्मानित होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि विभिन्न प्रोजेक्ट्स में अच्छा कार्य करने वालों को आगे भी सम्मानित किया जाता रहेगा।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, कार्यवाहक सचिव (प्रशासन) श्री आर. के. अरोड़ा, मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू (अजमेर जोन), अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एन. एल. साल्वी, मुख्य लेखाधिकारी श्री बी. एल. शर्मा (एटीबी), टी ए टू एम. डी. श्री मुकेश बाल्दी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर 19 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सहायक अभियंता(पवस) उदयपुर श्री दिलीप द्विवेदी, कार्यवाहक सहायक अभियंता (पवस) ब्यावर श्री कैलाश चन्द जैन, कनिष्ठ अभियंता (पवस) श्री मनीष कुमावत (शास्त्राी नगर अजमेर), श्री ओम प्रकाश खटोड (भीलवाड़ा), श्री विजय भोला (बग्गड), सहायक राजस्व अधिकारी(पवस) अजीतगढ़ श्रीमती विनोद लाम्बा, वरिष्ठ लिपिक (पवस) उदयपुर श्री गोविंद सलाल, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर (अजमेर) श्री हनीश राठौड़, फीडर मैनेजर (पवस) सीकर श्री जोगेन्द्र कुमार, सीसीए-तृतीय श्री हरि राम कूडिवाल ( ग्रामीण) नागौर, श्री गंगाधर वर्मा (पवस) चिड़ावा, श्री सत्यनारायण बनजारा (पवस) प्रतापगढ़, श्री लालू राम रेबारी (पवस) देलवाड़ा, तकनीकी सहायक श्री पूरन सिंह (रीको) ब्यावर, श्री बनवारी लाल (पवस) रींगस, एसएसए-द्वितीय (पवस) डूंगरपुर श्री मनोहर सिंह चैहान, सहायक-द्वितीय श्री उदयलाल गुर्जर (पवस) कोटड़ी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पवस) बांसवाड़ा श्री कालूराम रेबारी तथा ठेकेदार (मैसर्स एम. बी. कन्सट्रक्शन) श्री महेन्द्र मल थे।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 28 को
अजमेर, 27 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत चैपालें लगेंगी
अजमेर, 27 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति सहायक अभियंता मुख्यालयों पर शनिवार 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे विद्युत चैपाल का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री एन. एस. निर्वाण ने बताया कि शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ये चैपालें शनिवार 28 जनवरी को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि शनिवार 28 जनवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय मदार पर लगेगी जबकि पुष्कर सब-डिवीजन की सहायक अभियंता मुख्यालय पुष्कर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय सराधना पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!