श्री तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला ब्यावर को मिला श्रेष्ठ गौशाला पुरूस्कार

1ब्यावर, 29 जनवरी। श्री तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला प्रबंधक संस्था ब्यावर को संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग अजमेर द्वारा जिला स्तरीय मुख्य समारोह में श्रेष्ठ गौशाला के रूप में पुरूस्कृत होने के लिए चुने जाने पर इसकी एवज़ में प्रशस्ति पत्रा व प्रतीक चिन्ह सहित चैक 10 हजार रूपये प्रदान किया गया है। इस आशय की जानकारी तहसीलदार योगेश शर्मा ने दी। –00–
सुहावा ग्राम में शेष बचे अतिक्रमण हटाने हेतु 30 जनवरी को होगी कार्यवाही
ब्यावर, 29 जनवरी। सुहावा ग्राम पंचायत क्षेत्रा में गत दिनों राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई थी, लेकिन अतिक्रमण अधिक होने से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी थी। अतः तहसीलदार योगेश अग्रवाल के आदेशनुसार नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा 30 जनवरी को सुहावा ग्राम में अतिक्रमित भूमि से शेष रहे अतिक्रमण को हटाने की ठोस कार्यवाही अंज़ाम दी जाएगी, इस दौरान पुलिस थाना ब्यावर सदर व ग्राम पंचायत की ओर से भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा। –00–
उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया द्वारा हेल्पलाइन की घोषणा
ब्यावर,29 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस के अवसर पर उपखण्ड स्तरीय ध्वजारोहण के मुख्य समारोह दौरान आमजन के हितार्थ उनकी समस्याओं के निवारण हेतु उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया ने हेल्पलाइन नं. 8005564446 की घोषणा की है। श्री समारिया ने गणतंत्रा दिवस समारोह दौरान कहा कि कोई भी नागरिक इस हेल्पलाइन नम्बर 8005564446 पर काॅल, एसएमएस व वाट्सअप द्वारा संबंधित समस्या के बारे का फोटो, विवरण इत्यादि के बाबत् जानकारी सीधे उपखण्ड अधिकारी ब्यावर को अवगत करवा सकेगा तथा उस समस्या के समाधान हेतु प्रशासन द्वारा जनहित में यथासम्भव समुचित कार्यवाही की जाएगी। –00–
जवाजा में ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 2 फरवरी को ब्यावर, 29 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में 2 फरवरी को पंचायत समिति जवाजा के सभागार में ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क जनसुनवाई का आयोजन रखा गया है। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार हर माह के प्रथम गुरूवार को जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन होताहै, इसी क्रम में फरवरी माह के प्रथम गुरूवार 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक होने जा रही ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारीगण भाग लेना सुनिश्चित करेेंगे।–00–

error: Content is protected !!