पोलियो बूथ पर लगभग 2 लाख 80 हजार बच्चों ने पी दो बूंद जिन्दगी की

proajm 29-1-2017p2अजमेर, 29 जनवरी। पल्स पोलिया अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रथम दिवस 2 लाख 79 हजार 28 बच्चों ने पोलियो रोधी दवा पी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी ने बताया कि भारत को निरन्तर पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा 29 से 31 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित कर बच्चों को पोलियो के प्रति प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सा विभाग के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थानों और नर्सिंग काॅलेज के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से 29 जनवरी को अजमेर जिले के 2090 बूथ पर 6570 वैक्सिनेटरो द्वारा दवा पिलाने की गतिविधियां की गई । अभियान के दौरान आगामी 30 जनवरी को 3170 व 31 जनवरी को 2737 दलों द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो रोधी दवा पिलायी जायेगी। जिले में अनुमानित लक्ष्य 460454 के विरूद्ध प्रथम दिवस 279028 बच्चों को पोलियो बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। इस प्रकार 60.60 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि सांसद एवं राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो0 सावरलाल जाट, द्वारा रामपुरा डाबला के पल्स पोलियो बूथ पर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर बूथ का उद्धाटन किय। मौके पर उपस्थित स्टेट नोडल आॅफिसर एमएनडीवाई डाॅ0 मनोज डाबरीया ने पल्स पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

error: Content is protected !!