34 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

avvnl thumbअजमेर, 31 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई के निर्देशानुसार विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत 30 जनवरी को विभिन्न वृत्तांे के 36 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 34 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 7 लाख 85 हजार रूपए क वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 30 जनवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकडते हुए 57 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा में एक स्थान पर जांच कर 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 3 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 4 लाख 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि डूंगरपुर में एक स्थान पर जांच कर बिजली चोरी पकड़ते हुए 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़ते हुए 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उदयपुर वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही 17 विद्युत कनेक्शन भी काटे गए।
—000—
निगम द्वारा एक लाख 34 हजार 348 घरेलू कनेक्शन जारी
अजमेर, 31 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक एक लाख 34 हजार 348 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में एक लाख 13 हजार 762 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 20 हजार 586 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में प्रतापगढ़ में 18 हजार 170 कनेक्शन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 17 हजार 64, नागौर वृत में 16 हजार 282, सीकर में 14 हजार 515, उदयपुर में 12 हजार 806, झुंझुनूं में 11 हजार 888, अजमेर जिला वृत में 10 हजार 80, चितौड़गढ़ में 9 हजार 46, डूंगरपुर में 8 हजार 673, बांसवाड़ा में 5 हजार 479, राजसमन्द में 5 हजार 424 तथा अजमेर शहर वृत में 4 हजार 921 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 13 हजार 603 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 418 कनेक्शन, झुंझुनूं में 2 हजार 52, नागौर में एक हजार 602, भीलवाड़ा में एक हजार 572, उदयपुर में एक हजार 336, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 256, अजमेर शहर वृत में 993, राजसमन्द में 670, चितौड़गढ़ में 615, बांसवाड़ा में 452, डूंगरपुर में 356 तथा प्रतापगढ़ में 281 कनेक्शन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!