जलझूलनी एकादशी पर निकाली रेवाडिय़ां

अजमेर। जलझूलनी एकादशी पर बुधवार को हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की के जयकारों और बैंड की मधुर ध्वनियों के बीच शहर में अनेक जगह रेवाडिय़ों की शोभायात्रा निकाली गई। इन रेवाडिय़ों में परम्परा और संस्कृति का अनूठा मेल दिखाई दिया। मेयो कॉलेज स्थित राधाकृष्ण भगवान मंदिर में कॉलेेज के शिक्षकों, छात्रों और अतिथियों ने ठाकुर जी को पालकी में बिठा कर पूरे कॉलेज परिसर का भ्रमण कराया। कॉलेज के वाईस पिं्रसिपल सुरेन्द्र कुमार ने परम्परा के मुताबिक रेवाडी में विराजमान ठाकुर जी की आरती उतारी। इसके बाद सभी छात्रों और अतिथियों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की के जयघोश के साथ कॉलेज के स्वीमिंग पुल में ठाकुर जी को स्नान कराया। मंदिर पूजारी पवन जोशी ने इस धार्मिक आयेाजन के सभी कार्य विधिविधान से संपन्न कराये।
error: Content is protected !!