युवाओं के लिए खुलेगी ओपन जिम
पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मांगे जिले से प्रस्ताव
अजमेर 09 फरवरी। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्यो की रूपरेखा को अमलीजामा पहनाने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों के टहलने के लिए सार्वजनिक उद्यान एवं युवाओं के लिए ओपन जिम बनाने का कार्य स्वीकृत करने की घोषणा की है। मंत्री राठौड ने इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए सर्व प्रथम अजमेर जिले को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया को कहा कि आप पंचायतों का चयन कर इसके प्रस्ताव बनाकर भेजे। उन्होने स्पस्ट कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नही है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड गुरूवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर रंगमंच पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। जिला प्रमुख वंदना नोगिया के दो वर्ष के कार्यकाल की विकास पुस्तिका का विमोचन भी ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड सहित आगन्तुक अथितियों द्वारा किया गया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने अपने कार्यकाल हुए विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके द्वारा जिले में किये गए नवाचार से अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में जिला परिषद एसीईओं संजय माथूर ने आगन्तुक अतिथियों को आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में पण्ड़ित दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण एवं जिला परिषद परिसर में विश्राम गृह का शिलान्यास भी किया गया। जवाहर रंगमंच में आयोजित समारोह में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास विभाग मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, अजमेर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, एसीईओं संजय माथूर सहित अजमेर जिले के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सरपंच सहित पंचायत राज जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419