तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012 के वंचित अभ्यर्थियों को सत्यापन का मिलेगा एक ओर मौका

15 फरवरी तक जिला परिषद कार्यालय में होगा दस्तावेजों का सत्यापन

zila parishadअजमेर 09 फरवरी। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 के दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को एक ओर मौका देते हुए 15 फरवरी तक जिला परिषद में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज का सत्यापन करवा सकेगे।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी निकया गोहाएन ने बताया कि तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 के जिला पिरषद कार्यालय द्वारा 22 एवं 23 दिसम्बर 2016 को दस्तावेज सत्यापन कार्य किया गया था। निर्धारित कटऑफ में आने वाले दस्तावेज सत्यापन से अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराने का अंतिम मौका दिया जाकर 15 फरवरी तक जिला परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकेगें।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!