कांग्रेस का प्रदर्षन उसकी बौखलाहट को प्रर्दषित करता है

bjp-logoअजमेर 16 फरवरी भा0ज0पा0 अजमेर ने गत तीन वर्षाे से सोई पड़ी अजमेर की कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा जनप्रतिनिधि के निवास स्थान पर किये गये प्रदषर्न पर आष्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक और जब अजमेर मंे भाजपा सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में लगभग 3 हजार करोड़ रूपये के कार्य प्रस्तावित है तथा अजमेर राज्य के अग्रणी शहरों मंे शुमार हो रहा है ऐसे में कांग्रेस का प्रदर्षन उसकी बौखलाहट को प्रर्दषित करता है।
भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने जारी बयान में कहा कि विगत कांग्रेस सरकार विरासत में 1 लाख 30 हजार 640 करोड़ का कर्जा छोड़ कर गयी तथा गहलोत सरकार ने अपने घोषणापत्र के विपरित पांच बार बिजली के दाम बढ़ाकर तथा अनेक प्रकार के उपकर लगाकर व नियमित बिजली कटौती कर जनता पर जो कहर ढ़ाया उसे जनता भूली नही है।
भा0ज0पा0 नेता श्रीकिषन सोनगरा, रासासिंह रावत, हरीष झामनानी, धर्मेष जैन, धमेन्द्र गहलोत, षिवषंकर हेडा, पूर्णाषंकर दषौरा, रमेष सोनी, जयकिषन पारवानी, अनीष मोयल, घीसू गढ़वाल, ने कहा है कि अजमेर के चहुँमुखी विकास से घबराकर स्वयं के शासन मंे विफल रही कांग्रेस अब अनर्गल प्रलाप कर रही है जबकि राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विरासत में मिले आर्थिक संकट से राजस्थान को उबारकर विकास की एक नर्ह ईमारत खड़ी की है।
अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी
अजमेर

error: Content is protected !!