महिलाओ को निः शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर सबल व सशक्त बनाने की नयी सोंच

1 (2)अजमेर 16 फरवरी। हरि भाऊ उपाध्याय नगर स्थित आई0ए0सी0टी0 कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में आज श्रीमान् कवंल प्रकाश किशनानी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा राजस्थान) एंव श्रीमती सरोज सत्रावाला (बाल कल्याण समिति सदस्य) के कर कमलो द्वारा एक कोर्स डी.एल.सी. (डिजिटल लिटरेसी कोर्स) के पहले बैच का सफलता पूर्वक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, पूरी तरह से निः शुल्क इस कोर्स में प्रत्येक माह 50 महिला छात्राओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा. ये योजना भविष्य में सुचारू रूप से कार्यरत रहेगी जो माहिलाओ को विकशित करने में सहायक रहेगी।
इस अवसर पर कंवल प्रकाश किशनानी ने कहां की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे, राजस्थान ने महिलाओं को संशक्त बनाने के लिए जो प्रयास कर रही है उस और यह कारगर प्रयास है। उन्होने कहां कि यदि बालिकाएं हुनर मंद होगी व अपने पेरो पर खडी होगी तो देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। श्रीमती सरोज सत्रावाला ने कहां कि बाल कल्याण के लिए हमारी पूरी मदद बालको व बालिकाओं के साथ रहती है। हम उन्हें मजबूत करने पर पुरा कार्य कर रहे है।

मनीष पाण्डे
98470977011

error: Content is protected !!