स्मिता भार्गव का कला व्याख्यान 25 को

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन 13244632_1132877186767824_5507785932158217761_n

अजमेर/राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रदेशभर में चलायी जा रही ‘कला व्याख्यान व प्रदर्शन योजना‘ के अन्तर्गत प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना स्मिता भार्गव शनिवार 25 फरवरी, 2017 को प्रातः 9 बजे कोटड़ा स्थित सैन्ट्रल अकादमी स्कूल में प्रस्तुति देंगी। प्राचार्य अजय सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में स्मिता भार्गव भारतीय नृत्य परम्परा, कत्थक नृत्य और राजस्थानी लोक नृत्य की विशिष्टताओं की जानकारी देते हुए प्रत्येक शैली के नृत्य की प्रस्तुतियां भी देंगी। समन्वयक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि विविध मंचीय कलाओं में पारंगत कलाकारों को नयी पीढी के समक्ष ले जाकर परिचित कराने और कला के प्रति रूचि में अभिवृद्धि कनने के उद्देश्य से अकादमी द्वारा यह योजना शुरू की गई है।

उमेष कुमार चौरसिया
समन्वयक ‘कला व्याख्यान योजना‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!