विद्युत निगम द्वारा 58 हजार 138 घरेलू कनेक्षन जारी

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक 58 हजार 138 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 7 हजार 170 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 50 हजार 968 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 9 हजार 662 कनेक्षन जारी किये गये जबकि नागौर में 9 हजार 264, झुंझुनूं में 6 हजार 774, सीकर में 6 हजार 248, भीलवाड़ा में 5 हजार 336, अजमेर जिला वृत में 4 हजार 942 बांसवाड़ा में 4 हजार 690, अजमेर शहर वृत में 2 हजार 735, डूंगरपुर में 2 हजार 728, राजसमन्द वृत में 2 हजार 715, चितौड़गढ़ में 2 हजार 229 तथा प्रतापगढ़ में 815 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।

सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक 4 हजार 64 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 2 हजार 948, नागौर में 73, प्रतापगढ़ में 68 तथा चितौड़गढ़ में 17 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।

प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 4 हजार 648 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 823 कनेक्षन, उदयपुर में 705, झुंझुनूं में 640, भीलवाड़ा में 530, नागौर में 496, अजमेर शहर वृत में 401, अजमेर जिला सर्किल में 362, चितौड़गढ़ में 206, डूंगरपुर में 139, राजसमन्द वृत में 148, बांसवाड़ा में 112 तथा प्रतापगढ़ में 86 कनेक्षन जारी किये गये है।

error: Content is protected !!