मेगा विधिक चेतना शिविर स्थगित

beawar-samacharब्यावर, 24 मार्च। तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर के तत्वावधान में ब्यावर में 26 मार्च को आयोजित होने वाला मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर प्रशासनिक कारणां से स्थगित कर दिया गया है।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश सं.-1 ब्यावर के अनुसार ब्यावर में मेगा विधिक शिविर स्थगन के बारे में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई है। अतः शिविर स्थगन सूचना के बारे में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा 24 मार्च को उपखण्ड अधिकारी ब्यावर, तहसीलदार ब्यावर एवं विकास अधिकारी जवाजा को पत्रा सम्प्रेषित करके अवगत करा दिया गया है तथा शिविर आयोजन की आगामी तिथि तय हो जाने पर पृथक से सूचित कर दिया जाएगा। –00–
निःशुल्क सर्जरी कैम्प 26 मार्च को
ब्यावर,24 मार्च। लॉयन्स क्लब ब्यावर क्लासिक, ब्यावर के सहयोग से 26 मार्च को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में निशुल्क सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस निशुल्क सर्जरी कैम्प को सफल बनाने हेतु क.वि.(शल्य) डॉ. दिलीप चौधरी को कैम्प प्रभारी नियुक्त किया गया है। कैम्प में डॉ. राम गोयल एवं एकेएच टीम में डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. पुखराज चौधरी, डॉ. संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ द्वारा ऑपरेशन किये जाएंगे।
पीएमओ डॉ. एम.के. जैन के अनुसार उक्त निशुल्क सर्जरी कैम्प की दृष्टि से चिकित्सालय के कमरा नं.15 में लाभार्थी मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, क्लब द्वारा डॉ. राम गोयल व ओटी स्टाफ एकेएच की सूची अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी तथा मरीजों के निकाले गए पिताश्य की बायोप्सी जांच करवाई जाएगी एवं 26 मार्च को एकेएच के ओटी प्रथम में मरीजों के ऑपरेशन किये जाएंगे। –00–
जनकल्याण पंचायत शिविर में ग्रामीण हुए लाभान्वित
ब्यावर, 24 मार्च। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शुक्रवार शिविर आयोजित की श्रृंखला में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत नन्द्रीमेन्द्रातान एवं नरबदखेड़ा में शिविर लगाकर जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य करके संबंधित पंचायतवासियो ंको मौके पर ही राहत प्रदान की गई।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण, चिकित्सा व स्वास्थ्य, पशुपालन तथा राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की टीमें के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। –00–

error: Content is protected !!