पतीते में मिली गणेश जी की आकृति

अजमेर। शनिवार को जब सभी भक्त गणपति को विसर्जित कर अगले बरस आने का न्यौता दे रहे थे, वहीं एक भक्त के घर में पेड़ पर लगे पपीते में गणेश की आकृति से आस्था की हिलोर उठने लगी और कुछ ही देर में आस्थावान भक्तों का धोलाभाटा में रहने वाले प्रकाश के घर तांता लगना शुरू हो गया। प्रकाश ने बताया कि अतंत चतुर्दशी पर जब सुबह उठता तो घर में लगे पपीते के पेड़ पर गणेश की आकृति वाले पपीते को देख उसे चमत्कार महसूस हुआ और उसने पपीते को ठेले में रखकर पूजा अचर्ना करनी शुरू कर दिया।
इससे पूर्व शुक्रवार रात शहर के अलग अलग इलाकों में मनाये जा रहे गणपति महोत्सवों के दौरान जागरण, भजन संध्या और 56 भोग की झांकियों के आयोजन किये गये। विभिन्न भजन मण्डलियों ने पूरी रात गजानन्द का गुणगान कर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। आरती और जागरण के बाद गजानंद को 56 भोग का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
error: Content is protected !!