गणपति विसर्जन के दिन श्रद्धा से झूम उठा अजमेर

अजमेर। गणेश चतुर्थी के साथ सजृन किये गये देव गणेश का 11 दिन पूजने के बाद आज विसर्जन कर दिया गया। ग्यारह दिनों तक श्री गणेश के शहर भर में अनेक स्थानों पर चल रहे उत्सवों का अंतत चतुर्दशी पर शनिवार को समापन हो गया। भगवान गणेश की आराधना में लीन भक्तों ने भारी मन के साथ गुलाल की बोछार और डीजे की धुन पर अगले बरस तू जल्दी के आ के नारों के साथ नाचते गाते विदाई दी। दौलत बाग में बनाये गये अस्थायी कुण्ड में जगह जगह से लाई गई गणेश मूर्तियों को श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए विसर्जित किया। शहर के कई इलाकों से आ रही गणपति विसर्जन की शोभायात्राओं से जहां शहर की सड़के लाल गुलाल हो गयीं, वहीं जगह- जगह जाम के हालात से शहरवासी दोचार होते रहे।
स्वामी कॉम्पलेक्स में विराजित किए गए गजानन्द को स्वामी समूह और व्यापारिक बंधुओं ने ढोल बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते विदाई दी और अगले बरस आने का आमंत्रण दिया।
error: Content is protected !!