जन्मकल्याणक दिवस पर 39 यूनिट रक्त दान हुआ

IMG-20170409-WA0295अजमेर 9 अप्रैल 2017
श्री श्रमण भगवान् महावीर स्वामी जी के 2616 जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर आज आयोजित होने वाले विभिन्न क्रायक्रमो की श्रृंखला में दिनांक 9 अप्रैल 2017 को सकल जैन समाज एवम् महावीर इंटरनेशनल अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, महावीर भवन पंडाल मणि पुंज के पास बी के क़ौल नगर अजमेर में किया गया। इस अवसर पर 39 यूनिट रक्त दान हुआ।

महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया प्रभारी पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि विशेष कर महिलाओ द्वारा सर्वाधिक रक्तदान किया गया एवम् 02 किशोरियों द्वारा प्रथम बार रक्तदान का गौरव प्राप्त किया। जिनमे कुमारी आयुषी जैन पुत्री श्री ललित जैन सुपौत्रि मनोहर सिंह चौधरी एवम् कुमारी आस्था जैन पुत्री शांति लाल कथेड़ भी थीं।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजमेर के अध्यक्ष जिनेश सोगानी के नेतृत्व में सभी महावीर इंटरनेशनल अजमेर व अपेक्स के पदाधिकारियो के अतिरिक्त राजकीय जनाना अस्पताल की टीम ने कुशलता पूर्वक रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त महावीर इंटरनेशनल सुनंदा की ओर से वीराओ ने भी वीरा अलका के नेतृत्व में शिविर में अमूल्य सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजमेर की प्रेरणा फलस्वरूप नेत्रदान की घोषणा का प्रपत्र कमला देवी रांका पत्नी चाँदमल रांका, सुशील भंसाली पत्नी शांति लाल भंसाली, विमल चंद, संजीव जैन, श्वेता जैन एवं प्रकाश चंद कोटडिया ने जमा किया।

पी. सी. जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852
2 Attachments

error: Content is protected !!