5 करोड़ 26 लाख की स्वीकृतियां जारी

पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित केकड़ी पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में होगा काम

zila parishad thumbअजमेर 19 अप्रेल। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्य कराने हेतु राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित पंचायत समिति केकड़ी की 18 ग्राम पंचायतों के 446 परिवारों के राजिविका महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को व्यक्तिगत लाभ के कार्य स्वीकृत करते हुए 5 करोड़ 26 लाख की वित्तिय स्वीकृतियां जारी की गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन कर सामाजिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बीपीएल सूची 2002 में चयनित परिवारों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत व्यक्तिगत लाभ के कार्य कराने हेतु आवेदन पत्र तैयार करवाते हुए 446 परिवारों को बकरी आश्रय स्थल, पशु आश्रय स्थल, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, एवं अपना खेत अपना काम योजनान्तर्गत निजी खातेदारी जमीनों पर भूमि समतलीकरण कार्य एवं मेडबंदी के कार्य कराये जायेगें। चयनित 446 परिवारों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत परिवार के सदस्यों को 100 दिवस का रोजगार मिलने के साथ-साथ अपने निजी खेतों को सुधारने एवं आवारा जानवरों से सुरक्षा हेतु फसलों को बचाने हेतु मेडबंदी कराने का फायदा भी मिलेगा। जिले की अन्य पंचायत समितियों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्य कराने हेतु जिला परिषद सीईओं गोहाएन ने जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियो को मुख्यमंत्री बजट घोषणानुसार केटगरी बी के कार्यो के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दे दिये गए है।
पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत केकड़ी की इन ग्राम पंचायतों में होगा कार्य :- केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धुधरी में 11 परिवारों को 10 लाख 42 हजार, कणोज में 9 परिवारों को 9 लाख 34 हजार, कादेड़ा में 22 परिवारों को 18 लाख 93 हजार, कालेड़ा केजी में 44 परिवारों को 63 लाख 6 हजार, गुलगांव में 23 परिवारों को 31 लाख 60 हजार, घटियाली में 9 परिवारों को 6 लाख 62 हजार, चितिवास में 18 परिवारों को 23 लाख 61 हजार, जुनिया में 50 परिवारों को 65 लाख 10 हजार, टांकावास 39 परिवारों को 48 लाख 52 हजार, प्रान्हेड़ा 19 परिवारों को 20 लाख 9 हजार, पारा में 44 परिवारों को 55 लाख 17 हजार, पीपलाज प्रथम में 19 परिवारों को 16 लाख 47 हजार, बघेरा में 19 परिवारों को 16 लाख 15 हजार, मेवदाकॅला में 24 परिवारों को 35 लाख 84 हजार,लसाडियॉ में 46 परिवारों को 55 लाख 79 हजार, सरसड़ी में 19 परिवारों को 28 लाख 49 हजार एवं सावर ग्राम पंचायत में 5 परिवारों को 4 लाख 14 हजार राशि के निजी कार्य कराने हेतु स्वीकृतियां जारी की गयी है। वहीं केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गिरवरपुरा की 26 परिवारों को 17 लाख 27 हजार की वित्तिय स्वीकृतियां प्रक्रियाधीन है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!