पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा दिन

1942अजमेर 19 अप्रैल बुधवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के पाचंवे दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी डां. रजनी सक्सेना रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री गोपाल चोयल रहेे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री महेश तेजवानी अध्यक्ष सांई बाबा मंदिर ट्रस्ट अजमेर और विश्ष्टि अतिथि डां. कुमकुम रही। आज के आकर्षण में मैन आफ द मैच व टीम के प्रदर्शन के लिए जो मंच बनाया गया है उस पर भारत सरकार व राज्य सरकार कि योजनओं का भी प्रदर्शन किया गया है।
आज बुधवार को प्रातः7 बजे वार्ड 25ए और वार्ड 32बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 25ए ने जीता जिसमें पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जिसमें आशीष ने 61 रन व आबीद ने 46 रन बनाए। टीम 32बी कि तरफ से केशव ने 2 विकेट लिये। टीम 32बी लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम मात्र 72 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें प्रवीण ने 25 रनो का योगदान दिया। जिसमें टीम 25ए के आबीद ने 4 विकेट ओर मकसुद ने 3 विकेट लिये ओर अपनी टीम को 100 रन से विजयी बनाया। टीम 32बी का आबीद मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 26ए और वार्ड 31बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 31बी ने जीता जिसमें पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 31बी 81 रन पर ऑल आउॅट हो गई। जिसमें वैभव शर्मा ने 21 रन बनाए। ओर टीम 26 ए के नितिश राठौड ने 4 विकेट लिये। टीम 26ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 81 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया ओर जीत हासिल कि। जिसमें नितिश राठौड ने 37 रन बनाए। ओर टीम 31बी के लक्ष्य ने 1 विकेट लिया। टीम 26ए के नितिश राठौड मैन ऑफ द मैच रहे।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 27ए और वार्ड 30बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 27ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 27ए ने 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें कालू ने 43 रन व राजेश ने 24 रन बनाए। ओर टीम 30बी के अंकित ने 3 विकेट व राजेश ने 2 विकेट लिये। टीम 30बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में 139 रन बनाकर जीत हासिल कि। जिसमें राजेश ने 46 रन व तनवीर ने 36 रन बनाए। टीम 27ए के गिरधारी ने 3 विकेट व हंसराज ने 2 विकेट लिये। टीम 30बी का राजेश मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर संयोजक श्री संदीप भार्गव, सह संयोजक श्री सम्पत सांखला उप-महापौर नगर निगम अजमेर, मुकेश खींची, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, हेमंत साखलां, दलजीत सिंह, पार्षद मोहन लालवानी, पार्षद दुर्गाप्रसाद शर्मा, नितेश आत्रे, सोन माखीजानी,राहुल राठौड,राजेश भाटी, निखिल सैनी, ब्रजमोहन, अंकित वर्मा,शैलेन्द्र गोयल,प्रमोद लवास,श्याम बाबू वर्मा, सत्यनाराण शर्मा, ओम गोठवाल,हरजीत सिंह मंकू, भागचंद सैन, रविन्द्र जादोन, डंा. अशोक शर्मा, अशोक सोनी,शैलेन्द्र सतरावला,नितेश डाबरीया,मोईन खान,किर्तन खेतावत,देवदत्त डाबरा,मनोज बैरवाल, देवीशंकर, गुलाब,अमित राव,दिनेश भदेल,अशोक सांवरिया,सत्यनारायण साहू,श्यामलाल तंवर,पंकज पटेल,रोमेश मिश्रा,संजय जूनी,महैन्द्र राव,प्रभा शर्मा,सीमा गोस्वामी, मंजू शर्मा,सुनीता चौहान,गौतम राज,सोहन सिंह रावत,रंजन शर्मा,पृथ्वीराज भाटी, उदय सिंह, महादेव रावत, प्रकाश नौगिया, मोहन राजौरिया, कमलेश बुन्देल,मनीष टंडन,देवीशंकर चन्द्रावत,कमलेश मौर्य,गंगा सिंह,आशीष तंवर,गजैन्द्र सिंह,सुरेन्द्र वर्णवाल,प्रवीण,सत्यनारायण दग्दी आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
20 अप्रैल गुरूवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 28ए बनाम 29बी के बीच, प्रातः 11 बजे 29ए बनाम 28बी के बीच, दोपहर 3 बजे 30ए बनाम 27बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

error: Content is protected !!