मेलों से परंपराएं समृद्ध होती हैं-पलाड़ा


अजमेर। मेले हमारी परंपरा की पहचान है, इससे भाइचारे की भावना और मजबूत होती है। मेलो से परंपरायें समृद्ध होती है। ये कहना है समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा का। पलाड़ा नेड़लिया गांव में नाग देवता के मेले के दौरान खास मेहमान के रूप में बोल रहे थे। समारोह में जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, कमल पाठक, जयनारायण दगदी, महेश पाराशर, कमल पाराशर सहित युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी शामिल हुए। समारोह में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गये और भाग्यशाली विजेता का चयन किया गया।
error: Content is protected !!