गहलोत की ओर से सरकार पर लगाए गये आरोप बेबुनियाद

arvind yadav 2अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा गत कुछ माह से लगाातार अजमेर आने तथा राज्य के भाजपा शासन पर ठीकरा फोड़ने के बहाने अपनी पार्टी के आंतरिक कलह को उजागर करते हुए खुद की ही पार्टी की समीक्षा की आवष्यकता के बयान जारी करने पर आष्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री गहलोत स्वयं अपनीपार्टी के वरिष्ठ नेता है समीक्षा या उनके अनुसार हार के कारण कांग्रेस के बढ़े आत्मविष्वास को संतुलित करना उनकी ही जिम्मेदारी है। श्री गहलोत के हताषापूर्ण बयानों से यह सिद्ध हो रहा है कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता के लिए उनकी पार्टी के प्रदेष व केंद्रीय नेतृत्व ने सभी दरवाजे बन्द कर दिए है और अंतिम विकल्प के रूप में वह अजमेर में सर्किट हाउस में मीडिया व अपने आधे अधूरे आ रहे कार्यकर्त्ताओं के समक्ष अपनी वेदनाएं व्यक्त कर रहे है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा है कि अपनी खीज उतारने के लिए उनके द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार पर लगाए गये आरोप बेबुनियाद है। राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी के नेतृत्व में सरकार ने कामयाबी के तीन वर्ष पूरे कर चौथे वर्ष में प्रवेष किया है तथा विकास की परिकल्पनाओं को साकार करते हुए प्रगति के अनेक आयाम स्थापित किए है। इन तीन वर्षो में सरकार ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए विरासत में मिले आर्थिक संकट से राजस्थान को ना केवल उबारा बल्कि विकास की एक नई इमारत खड़ी की है। आज कई क्षेत्रो में राजस्थान देष में अग्रणी है।

अरविन्द यादव
शहर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,श् अजमेर
मो. 9414252930

error: Content is protected !!