पक्षी परिंडा वितरण कार्यक्रम

bvp2भारत विकास परिषद, अजमेर द्वारा इस गर्मी में 800 पक्षी परिंडा वितरण लक्ष्य रखा गया है । भारत विकास परिषद युवा शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के पहले कार्यक्रम में आज वैशाली नगर जी-ब्लॉक में शुरुआत की जहाँ 101 परिंडे घर घर जा कर वितरित किये गए। स्थानीय पार्षद श्री दीपेंद्र लालवानी ने वितरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय मंदिर प्रांगण से की गई। इस अवसर पर स्थानीय जी ब्लॉक के नागरिकों ने काफी उत्साह दर्शाया। भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा अध्यक्ष श्री राधेश्याम जी अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल एंव मई माह में ही यह परिंडा वितरण कार्य पूरा किया जाएगा। परिषद सचिव अशोक गोयल ने पार्षद जी का आभार प्रकट किया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री श्यामसुन्दर अग्रवाल, सुरेश गोयल, राजीव बंसल, हेमन्त गुप्ता, राजेश अग्रवाल , अनिल गोयल एवम मिसेज सुरेश गोयल ने इस कार्य मे सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

डॉ सुरेश गाबा
9887037851

error: Content is protected !!