पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का बारंहवा दिन

2642अजमेर 26 अप्रैल बुधवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के बारंहवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी डा. रामस्वरूप मेघवंशी रहे। और विशिष्ठ अतिथि श्री जितेन्द्र बहलजी रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्रजी लोढा पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग अजमेर रहेे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री संजय भागर्व वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक एल.आई.सी अजमेर रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र जी अरोडा व्याख्याता सम्राट पृथवीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर रहे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री भोजराज गुलाबचन्दानी अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसियशन आर्दश नगर अजमेर रहे।
आज बुधवार को प्रातः7 बजे वार्ड 15ए और वार्ड 16ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 15ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए । पिहले जिसमें मुकूल ने 80 रन और हिमांशु ने 43 रन बनाए। टीम 16ए कि तरफ से राजकुमार ने 3 विकेट लिये। टीम 16ए लक्ष्य का पिछा करते 18.4 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ओर 86 रनों से पराजीत हुई। जिसमें अनील ने 16 व शुभम ने 15 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 15ए के मुकूल ने 6 विकेट लिये ओर अपनी टीम को जीत दिलाई। टीम 15ए का मुकूल मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 17ए और वार्ड 39बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 39बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए । जिसमें राकेश ने 73 रन बनाए। टीम 17ए कि तरफ से आशीष ने 3 विकेट लिये। टीम 17ए लक्ष्य का पीछा करते हुये 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन बना पाई ओर 36 रनों से पराजीत हो गई। जिसमें राकेश ने 41 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 39बी के प्रमोद ने 3 विकेट लिये। टीम 39बी का राकेश मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 20ए और वार्ड 19ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 20ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 20ए ने 17.3 ओवर में 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें कुनाल ने 20 रन ओर पदम ने 9 रन बनाए। ओर टीम 19ए के प्रवीण 5 विकेट व खेमराज व नितिन ने 2-2 विकेट लिये। टीम 19ए ने बल्लेबाजी करते हुए 80 रनो का लक्ष्य मात्र 7.2 ओवर में बिना किसी विकेट खोये हुए जीत हासिल कर ली। टीम 19ए के खेमराज ने नाबाद 28 रन व कुलदीप ने नाबाद 38 रन बनाए। टीम 19ए का प्रवीण मैन ऑफ द मैच रहे।

मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री दिपेन्द्र गौड,बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री शरीफ खान, व रहिम खान, मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।

इस अवसर सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, अरविंद शर्मा,दलजीत सिंह,हेमंत साखंला,सोहन शर्मा,मुकेश खीची,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा,श्याम बाबू वर्मा,मोहन लालवानी संजय जूनी, मनीष टंडन,रविन्द्र सिंह जादोन,हितेश डाबररिया,अशोक सोनी,अमरचंद दग्दी,महैन्द्र राव,डी.डी डाबरा,मोईन खान,अशोक सोनी,अमित राव,किर्तन खेतावत,दीपक शर्मा,बाबू खान,हाजी कमरूदीन,प्रभा शर्मा,सीमा गोस्वामी,हेमलता शर्मा,सुषमा भाटी आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता मैच

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है उसके अन्तर्गत द्वितीय राउंड में 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 21ए बनाम 35बी,प्रातः 11 बजे 34बी बनाम 33बी,दोपहर 3 बजे 25ए बनाम 26ए। 28 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 30बी बनाम 29बी,प्रातः 11 बजे 28बी बनाम 30ए, दोपहर 3 बजे 31ए बनाम 32ए। 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 24बी बनाम 23बी,प्रातः 11 बजे 22बी बनाम 21बी, दोपहर 3 बजे 20बी बनाम 38ए। 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वार्ड 39ए बनाम 40ए,प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 15बी, दोपहर 3 बजे 43ए बनाम 44ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!