कुछ पल दिव्यांगों के संग आज …

div poster copy - Copyसंस्था प्रथम एक पहल के द्वारा ‘अजमेर टेलेंट हन्ट सीरीज‘ के तहत वर्ष 2017 में अंग दान को लेकर सॉल – किडनी फॉर लाइफ का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदद्ंष्य अगंदान के प्रति जागरूकता को बढावा देना हैं कार्यक्रम सॉल किडनी फॉर लाइफ के प्रथम चरण के तहत रविवार 30 अप्रैल 2017 को कुछ पल दिव्यांग के संग कार्यक्रम का आयोजन मिराज मॉल में माननीय अतिथि षिव षकंर जी हेड़ा अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, संस्था प्रथम के संरक्षक सोमरत्न आर्य, संस्था अध्यक्ष ज्ञान सारस्वत, सह संरक्षक भारती श्रीवास्तव, जिला काग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, मिराज मॉल के प्रबन्धक एवं समाज सेवी सोरभ बजाड,़ समाज सेवी विष्णु जी गर्ग मुन्षिफ अली एवं अजमेर के गणमान्य व्यक्तियों के आतिथ्य में किया जायेगा । कार्यक्रम के संयोजक चन्द्र भान प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम के तहत अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन आवासीय विद्यालय के बालक – बालिकाओं को कारों के काफिले के द्वारा इन्दुमिश्रा जी के नेतृत्व में एक रैली के रूप में कोटड़ा स्थित घर मूक बधिर आवास विद्यालय से रीजनल चौराहा, वैषाली नगर, जवाहर रंगमच, पुलिस लाईन, बस स्टैण्ड, स्वामी कॉम्पलैक्स होते हुऐ बंजरग गढ़ चौराहे से मिराज मॉल में मॉल लाया जायेगा कारों के काफिल का रास्ते में जगह – जगह स्वागत किया जायेगा तथा अल्पाहार करवाया जायेगा। दिव्यांग विद्यार्थियों के काफिले के मिराज मॉल मेें पहुचते ही मॉल मैनेजमेंन्ट व मिराल मॉल के दुकानदारों द्वारा गुलाब के फुलो की वर्षा कर स्वागत किया जायेगा मिराज मॉल के ग्राउन्ड फ्लोर पर दिव्यांगों के मनोरंजन के लिये रंगा-रंग डांस के कार्यक्रम के साथ – साथ विभिन्न मनोरंजन एडवेंचर्स खेल स्पर्धा का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण लोक कला संस्थान अध्यक्ष संजय सेठी द्वारा दिव्यागों के फेस को पेन्टीग कर उनकोे रोमांच का अनुभव कारवाना रहेगा।
कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ दिव्यागं विद्यार्थी मिराल मॉल का भ्रमण करेगे, मॉल के भ्रमण करते समय सभी मिराज मॉल दुकानों के द्वारा बालक बालिकाओं को एक – एक गिफ्ट आईटम प्रदान किया जायेगा तत्पचात मिराज मॉल के कैफे जयपुर जंगल में सभी अतिथि एवं दिव्यागो को जयपुर जंगल के द्वारा अल्पाहार कराया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में माहेष्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर के द्वारा प्रदत कहानी एवं षिक्षाप्रद पुस्तकों का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में टी.एस.एन. स्कूल, केक चाचा, फोटो ग्राफर तोफिन, टाईम स्काअर ऐन्टरटेंन्टमेंन, लोक कला संस्थान, बेक लवर्स, एम. एस मिडिया वर्ल्ड, सी.बी साउण्ड, निम्स यूनिर्वसिटी, प्रेम इवेन्ट, न्यु हनुमान टेंट हाउस का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का संचालन हिमांषु द्वारा जायेगा ।

error: Content is protected !!