पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

3041अजमेर 30 अप्रैल रविवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के सोलहवें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में दूसरे दौर के तीन मैच खेले गये जोकि वर्षा होने कि वजह तीनों मैच 12-12 ओवर के किये गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री प्रहलाद सिंह जी राठौड अध्यक्ष रघुकुल शिक्षा समिति अजमेर रहे। और विशिष्ठ अतिथि श्री अजय कुमार मेहरा रिटायर्ड अस्सीटेंट मेनेजर न्यू इंडिया इन्सोरेन्स अजमेर व अध्यक्ष खत्री समाज व सचिव रोटरी क्लब अजमेर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री सुनीत पुटटी डिविजनल सैकैटरी एल.आई.सी. अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि डा. रविदत्त मिश्रा भजनगंज रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि डा. सतीश शर्मा, अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्री नीरज शर्मा समाजसेवी व डीलर ल्यूमिनियस बैटीª अजमेर रहे।
आज रविवार को प्रातः7 बजे वार्ड 39ए और वार्ड 40ए के बीच मैच हुआ । जिसमें टास 39ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम40ए ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाए। जिसमें देवेन्द्र ने 43 रन व भुपेन्द्र ने 29 रनों का योगदान दिया। टीम 39ए के कुन्दन ने 2 विकेट लिये। टीम 39ए लक्ष्य का पिछा करते 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया। जिसमें सुभाष ने नाबाद 60 रन व आयुष ने 11 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 40ए के दीपक ने 1 विकेट लिया । टीम 39ए का सुभाष मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 41ए और वार्ड 15बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 41ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 15बी ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाए। जिसमें नीरज नेे 22 रन व शुभम ने 8 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए के अनीरूद्व, शुभम व नरद्रै ने 2-2-2 विकेट लिये। टीम 41ए ने मात्र 10 ओवर में ही 88 रन बिना कोई विकेट खोये बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। जिसमें नरैन्द्र ने नाबाद 44 रन व शुभम ने नाबाद 38 रनो का योगदान दिया। टीम 41ए का नरैन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 43ए और वार्ड 44ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 43ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 8 विकेट खोकर 12 ओवर में 85 रन बनाए। टीम 43ए के अमित ने 33 रन व धमैन्द्र ने 19 रनों का योगदान दिया। टीम 44ए के सोनू ने 3 विकेट व प्रवीण ने 1 विकेट लिया। टीम 44ए ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 11.1 ओवर में 86 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। टीम 44ए के मोहित ने नाबाद 29 रन व प्रवीण ने नाबाद 27 रनो का योगदान दिया।। टीम 43ए के राहुल व कपील ने 1-1 विकेट लिये। टीम 44ए का प्रवीण मैन ऑफ द मैच रहे पर उन्होने अपने टीम के खिलाडी मोहित को अपना मैन आफ द मैच का पुरस्कार दे दिया।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, डा. अरविंद शर्मा, दलजीत सिंह,हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, बलराज कच्छावा, राजेश घाटे, रजन शर्मा,,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा, श्याम बाबू वर्मा, संतोष मौर्य पार्षद, संजय जूनी, मनीष टंडन, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव,अशोक सोनी,महेन्द्र पटेल,हैमन्द्र जैन,ओम गोढवाल,प्रकाश मीणा, आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है इसके अन्तर्गत तृतीय राउंड में 1 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 13ए बनाम 15ए,प्रातः 11 बजे 39बीबनाम 19ए, दोपहर 3 बजे 35बी बनाम 34बी। 2 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 26ए बनाम 30बी, प्रातः 11 बजे 30ए बनाम 32ए, दोपहर 3 बजे 24बी बनाम 22बी। 3 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 38ए बनाम 39ए, प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 44ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!