मनरेगा स्थल पर नही छाया की व्यवस्था

IMG-20170430-WA0093फ़िरोज़ खान
बारां 30 अप्रेल । बिलासगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक वर्ष बाद शुरू हुआ मनरेगा रोजगार उसके बाद भी श्रामिको को कार्यस्थल पर छाया व मेडिकल की व्यवस्था नही है । लोगो ने बताया कि लंबे समय बाद रोजगार मिलना शुरू हुआ है । रोजगार मिलने से लोगो ने राहत की सांस ली है । जानकारी के अनुसार 7 से मनरेगा की 2 मस्टररोल रानी तालाब पर चल रही है । जिसमे रविवार को करीब 124 श्रमिक काम कर रहे थे । श्रामिको ने बताया कि कार्यस्थल पर छाया व मेडिकल किट का अभाव है । भीषण गर्मी के मौसम में काम करना मुश्किल है । जबकि कार्य स्थल पर छाया व मैडिकल किट होना अनिवार्य है । उसके बाद अधिकांश कार्यस्थल पर छाया की कोई व्यवस्था नही है । इस कारण श्रामिको को के साथ तेज धूप में कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है । क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यस्थल पर छाया का कोई बंदोबस्त नही है । ऐसे में मजदूर छाया तलाश ते रहते है । इन श्रामिको के बच्चे भी तेज धूप में ही रहने को मजबूर है । आयुक्त देवाशीष पृष्ठी ने इस सम्बंध में कहा कि मनरेगा कार्यस्थल पर छाया व पानी तथा मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था होना चाहिए । इसके लिए ग्राम पंचायत को व्यवस्था करना होता है । अगर किसी भी कार्यस्थल पर छाया का प्रबंध नही है तो जिला कलक्टर से बात कर निर्देश दिए जाएंगे ।

error: Content is protected !!