पृथ्वीराज जयन्ती पर शूटिंग एण्ड तीरंदाजी ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2017

Prathvi Raj Chouchanअजमेर 10 मई 2017। चतुर्थ सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग एण्ड तीरंदाजी ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2017 में 10 मीटर एयर राईफल एवं पिस्टल शूटिंग 16 मई से 20 तक प्रातः 8 बजे से सांय 6 तक व तीरंदाजी 18 मई से 20 मई तक प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक और सांय 4 बजे से 6 बजे तक करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ पर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
10 मीटर एयर राईफल व पिस्टल शूटिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता 5 मीटर, 10 मीटर, 30 मीटर, 50 मीटर व 70 मीटर उम्र अनुसार इस प्रतियोगितायें 6 वर्गो रखी गयी है। पहला लिटील वर्ग में 6, 8, 10, 12, 14 वर्ष तक के लिये, दूसरा यूथ वर्ग 14 से 16, तीसरा जूनियर वर्ग 16 से 18, चौथे सीनियर वर्ग में 18 से 21 वर्ष तक, पांचवां वेरेटन वर्ग 40 से 80 वर्ष तक और छठे वर्ग में जर्नलिस्ट व एडवाकेट की विशेष प्रतियेागितायें आयोजित की जायेगीं। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को 1100 रूपये से 5100 रूपये तक के नगद पुरस्कार दिये जायेगें। इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले निशानेबाज व तीरंदाजों के फार्म करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ के कार्यालय व 9783617171, 8769771712 पर उपलब्ध रहेगें। इस प्रतियोगिता के लिये अपना फोटो, जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि फार्म के साथ संलग्न करनी आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 13 मई 2017 को सांय 4 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स पर बैठक रखी गयी है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!