60 वर्षो से न्याय के लिए भटक रहे किसानों को मिली राहत

IMG-20170510-WA0130फ़िरोज़ खान
बारां, शाहाबाद । न्याय आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत ढिकवानी मे आयोजित किया गया । शिविर प्रभारी व उप खण्ड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्राम रातई खुर्द निवासी बद्री, सुकलाल पुत्र जवाहरलाल, कासीलाल पुत्र मुला, जीवनलाल पुत्र भेरूलाल किराड़ निवासी रातई खुर्द सम्वत 2020 से अपने खाते में हिस्सा दर्ज कराने के लिए भटक रहे थे । इस दौरान खातेदर बद्री, सुकलाल, कासीलाल, जीवनलाल, व इन चारों के पुत्रों का भी निधन हो चुका है,परन्तु इसके द्वारा गत 60 वर्षों से तहसील कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय, एवं गत कई वर्षों के राजस्व शिविरों में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर एवं चक्कर लगा लगाकर हार गए परन्तु इनके खाते में हिस्सो का निर्धारण नही हुआ । आज आयोजित शिविर में इनकी तीसरी पीढ़ी के वारिसान द्वारा उक्त खाते में हिस्सा निर्धारण हेतु प्रार्थना पत्र पेश किया जिस पर तहसीलदार शाहाबाद व उप खण्ड अधिकारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए वर्तमान जमाबंदी के खाते में दर्ज समस्त खातेदारों को शिविर में बुलाकर मजमेंआम मे समस्त खातेदारों के मध्य आपसी सहमति कायम कराकर खाते में वांछित हिस्सो का निर्धारण कर आदेश पारित कर खाते में हिस्से दर्ज कर खाते की नकल शिविर में ही जारी की गई । नकल पाकर समस्त खातेदार गदगद हो गए औऱ खुशी के आंसू झलक पडे । शिविर में अन्य कई काम हुए । वही शिविर में विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार रामचरण मीणा, विधुत विभाग के सहायक अभियंता, सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा संकल्प संस्था के रमेश सेन श्रमिक कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया । और शिविर का संचालन किया । इस आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!