दो कालोनियों में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का शुभारंभ 14 मई से

स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे शिविर में संगीत शिक्षा का मिला ज्ञान
zzअजमेर 11 मईं 2017। मातृ भाषा, सभ्यता व संस्कृति के ज्ञान हेतु दो कालोनियों स्वामी लीलाशाह कॉलोनी, धोला भाटा व सामुदायिक भवन सेक्टर ए चन्द्रवरदाई नगर में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का शुभारंभ 14 मई रविवार से किया जायेगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि शिविरों का शुभारम्भ 14 मई सुबह 9 बजे से किया जायेगा। स्वामी लीलाशाह कॉलोनी, धोला भाटा के संयोजक नंदलाल धनवाणी व प्रदीप साजनवाणी, प्रकाश मंघनाणी को बनाया गया है शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख निरंजन शर्मा व जिलाध्यक्ष मोहनलाल आलवाणी (नसीराबाद) करेगें। सामुदायिक भवन सेक्टर ए चन्द्रवरदाई नगर में श्री अनिल चांदवाणी,ईश्वर खिलनाणी व प्रवीण वाधवाणी को बनाया गया है इस अवसर पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास उदासीन का आर्शीवचन प्राप्त होगा।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे शिविर के पांचवे दिन विद्यार्थियों को संगीत व भाषा का अभ्यास करवाया गया। विद्यालय प्राचार्य मनजीत कौर द्वारा महापुरूषों के जीवन परिचय कर ज्ञान करवाया।
शिविर में सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने 23 से 26 जून को आयोजित 21वीं सिन्धु दर्शन यात्रा की व महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर 16 जून को 1305 वें बलिदान दिवस के आयोजन की प्रेरणा दी। संयोजक रमेश गागनाणी, सुनीता भागचंदाणी व रूकमणी वतवाणी ने बताया कि शिविर में 161 शिविरार्थी भाग ले रहे है जिसका समापन 16 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया जायेगा जिसमें विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किये जायेगें।

(महेश टेकचंदाणी) महानगर मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!