केकड़ी:कांग्रेसजनों ने मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

केकड़ी,राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को कांग्रेसजनों ने समारोहपूर्वक मनाई। नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस द्वारा विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा शास्त्री पार्क में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी ने गॉंव, गरीब, दलित, किसान वर्ग के सर्वोदय का मंत्र देते हुए समाज के सबसे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण का स्वप्न देखा था, आज कांग्रेस भी इसी रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि गॉंधी जी ने सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भावना पर बल देते हुए राष्ट्रीय एकता और समाज के उत्थान का मार्ग दिखाया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गॉंधी जी एक संत और समाज सुधारक थे, उन्होंने जीवन में रचनात्मकता को सर्वोपरि महत्व दिया और आज समाज में इस बात की सर्वाधिक जरूरत है। इस अवसर पर प्रवक्ता रतन पंवार,युवक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश मालू,पार्षद मुकेश जैन,श्याम लाल बैरवा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवर लाल छाबड़ा,रामेश्वर लाल मुंदड़ा,पदम रांटा,रामेश्वर उपाध्याय सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!