‘‘अजयमेरू का चौहान वंशीय प्रशासन’’ पर एतिहासिक संगोष्ठी रविवार को

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष्य में 10 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत

zzअजमेर 13 मई 2017। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति, भारतीय इतिहास संकलन समिति व इंटक के संयुक्त तत्वाधान में वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के 10 दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत में एक एतिहासिक संगोष्ठी का आयोजन कल रविवार दिनांक 14 मई को सांय 4 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर किया जायेगा। संगोष्ठी का विषय ‘‘अजयमेरू का चौहान वंशीय प्रशासन’’ रखा गया है। इस संगोष्ठी में विद्वानों एवं इतिहासविज्ञों द्वारा अजमेर के चौहान वंश के प्रशासन से सम्बन्धित विभिन्न पक्षों पर व्याख्यान होगें। जिसमें चौहान वंश के बारे में पृथ्वीराज विजय, पृथ्वीराज रासो में वर्णित चौहान शासकों के केन्द्रिय शासन, प्रांतीय शासन, राजस्व प्रशासन एवं विद्धत विभाग से सम्बन्धित सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक अवदान पर विमर्श होगा। इस गोष्ठी में इतिहास में रूचि रखने वाले अपेक्षित है।
10 दिवसीय कार्यक्रमों को अंतिम रूप आज स्वामी कॉम्पलेक्स पर हुई आयेाजित बैठक में दिया गया। गोष्ठी से पूर्व कल रविवार को अपराहन 3ः30 बजे होने वाली बैठक में आगामी कार्यक्रमों की कमेटियां गठित की जायेगी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!