ब्यावर -राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं बोर्ड के वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम के अन्तर्गत श्रीमती कंचन देवी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के आयुष मंगल ने वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक 87.6 प्रतिषत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोषन किया। आयुष मंगल पुत्र पवन मंगल आगे जाकर प्रषासनिक सेवा में जाना चाहते है। आयुष मंगल ब्यावर के इतिहासकार वासुदेव मंगल के प्रपौत्र है। सर्वाधिक अंक लाने पर स्कूल के अध्यापकों ने एवं शहर के गणमान्य लोगों ने आयुष को बहुत बहुंत बधाईयां दी है।
