सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं व आटे का आवंटन

अजमेर। जिला रसद विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अजमेर जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत इस माह के लिए खाद्यान्न गेहूं व आटे का आवंटन किया गया है ।
जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि एपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक राशनकार्ड पर 10 किलो आटे का एक बैग 86 रूपये में मिलेगा । अजमेर शहर के लिए 764 मैट्रिक टन गेहूं, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 292, पीसांगन के लिए 161, नसीराबाद 221, मसूदा 254, भिनाय, 143, केकड़ी 261, सरवाड़ 173, किशनगढ़ 537 तथा ब्यावर के लिए 429 मैट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है। बीपीएल व स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 25 किलो गेहूं दो रूपये प्रतिकिलो की दर से मिलेगा । इस योजना में अजमेर शहर के लिए 287 मैट्रिक टन गेहूं, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 120, पीसांगन के लिए 93, नसीराबाद 65, मसूदा 263, भिनाय 148, केकड़ी 262, सरवाड़ 199, किशनगढ़ 270 तथा ब्यावर के लिए 374 मैट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है।
इन परिवारों को प्रति माह अतिरिक्त 10 किलोग्राम गेहूं 4.90 रूपये प्रति किलो ग्राम की दर से वितरण कराया जायेगा । अजमेर शहर के लिए 115 मैट्रिक टन गेहूं, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 48, पीसांगन के लिए 37, नसीराबाद 26, मसूदा 105, भिनाय 59, केकड़ी 101, सरवाड़ 76, किशनगढ़ 154 तथा ब्यावर के लिए 143 मैट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है ।
अन्त्योदय अन्न योजना में उपभोक्ताओं को प्रति माह 35 किलो गेहूं दो रूपये प्रति किलो की दर से मिलेगा । अजमेर शहर के लिए 30 मैट्रिक टन गेहूं, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 43, पीसांगन के लिए 41, नसीराबाद 40, मसूदा 131, भिनाय, 91, केकड़ी 87, सरवाड़ 111, किशनगढ़ 114 तथा ब्यावर के लिए 138 मैट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है।
बीपीएल व अन्त्योदय परिवारों को
500 ग्राम प्रति यूनिट साढ़े 13 रूपये किलो की दर से चीनी मिलेगी
जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि बीपीएल व अन्त्योदय योजना के उपभोक्ताओं को प्रति माह 500 ग्राम प्रति यूनिट साढ़े 13 रूपये प्रति किलो की दर से चीनी उपलब्ध होगी । इसके अन्तर्गत अजमेर शहर के लिए 39.7 मैट्रिक टन चीनी, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10, पीसांगन के लिए 6, नसीराबाद 5, मसूदा 20, भिनाय, 12, केकड़ी 20, सरवाड़ 18, किशनगढ़ 24 तथा ब्यावर के लिए 31 मैट्रिक टन चीनी आवंटित की गयी है ।
रसोई गैस के उपभोक्ताओं को केरोसिन नहीं मिलेगा
सिंगल व डबल गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को केरोसिन नहीं मिलेगा । एपीएल, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित किये गये राशन कार्डधारी उपभोक्ता एवं अपने निवास स्थान से दूर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को एक राशनकार्ड पर चार लीटर केरोसिन उपलब्ध कराया जायेगा ।
अजमेर शहर के लिए 215 किलो लीटर, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 132, पीसांगन के लिए 84, नसीराबाद 108, मसूदा 149, भिनाय, 90, केकड़ी 142, सरवाड़ 108, किशनगढ़ 237 तथा ब्यावर के लिए 199 किलो लीटर केरोसिन आवंटित किया गया है ।
उपभोक्ता सप्ताह 24 सितंबर से
जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे उपभोक्ता सप्ताह दिवसों में प्रत्येक माह की 24 तारीख से अंतिम तारीख तक उचित मूल्य की दुकानों से अधिक से अधिक संख्या में सामग्री प्राप्त करें ।

error: Content is protected !!