राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रधांजलि

rajiv gandhiअजमेर दिनांक 21 मई, 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पंचशील स्थित राजीव सर्किल में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रधांजलि दी और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें याद किया |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने वाले पहले युवा थे इसलिए उन्हें कंप्यूटर क्रान्ति का जनक कहा जाता है | उन्होंने उनके कार्यकाल में बच्चो, युवाओं एवं किसानो के हित में कई कार्य किये जिनसे सभी वर्गों का विकास हुआ और भारत ने विकासशील देश की राह पकड़ी, उनके विचार विकासोन्मुखी थे और वे सदैव विकास की बाते करते थे और जो कहते थे उसे करके दिखाते थे | उन्होंने 18 वर्ष के नौजवानों को मतदान देने का अधिकार दिलाया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इसके पश्चात् राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन व मानवाधिकार एवं विधि विभाग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की जिसमे पंचशील स्थित राजीव सर्किल के उद्यान की हो रही दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया कि इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर व नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जायेगा और अधिकारियों से उद्यान में पेड़ पौधे, गमले लगाने, प्रतिमा व उद्यान में रंग रोगन कर इसकी दशा को सुधारने की मांग करेंगे |
श्रद्द्धांजलि अर्पित करने वालों में कमल गंगवाल, सी.ए. विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, जुल्फिकार चिश्ती, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, एस.एम.अकबर, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!