वार्ड नं. 57,58,59 का दो दिवसीय षिविर का आयोजन

Nagar Nigam thumb 2अजमेर दिनांक 03.06.17 । नगर निगम अजमेर मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत् नगर निगम परिसर, अजमेर स्थल पर वार्ड नं. 57,58,59 का दो दिवसीय षिविर का आयोजन हुआ, जिसमें द्वितीय दिवस षिविर में आवेदन लिए गये। जिनका षिविर में निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। आयोजित षिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 16 आवेदको को प्रमाण पत्र बनाकर जारी किये गये । नगरीय विकास कर की राषि 64,006/- रूपयें प्राप्त हुई साथ ही भामाषाह कार्ड, विवाह पंजीयन, क्रमशः 01, 12, लोगो को प्रदान किये गयैं खाद्य सुरक्षा के 15 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त शिविर में श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोैशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसुति सहायता योजना के अन्तर्गत 50 लोगो को पंजीयन किया गया व उनको इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग द्वारा 15 मरीजों की जांच कर निःषुल्क दवाईयॉ उपलब्ध कराई गई। मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के षिविर में 2 विधवा/वृद्धावस्था पेंषन हेतु आवेदन प्राप्त हुए व स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु 6 व्यक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई।। उक्त षिविर में उपायुक्त प्रषासन सुश्री ज्योति ककवानी, उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद श्री दीपेन्द्र लालवानी, श्री प्रकाष मेहरा, श्री विरेन्द्र कुमार वालिया श्री भागीरथ जोषी, , आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अवगत कराया कि मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना का आगामी षिविर दिनांक 07.06.2017 को वार्ड संख्या 24,25,26 के लिये दो दिवसीय षिविर नगर निगम, परिसर पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक आयोजित किया जावेगा। उक्त वार्ड के निवासियों द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट व कच्ची बस्ती के तहत् आवेदन लिये जायेंगे।

(गजेन्द्र सिंह रलावता)
उपायुक्त
नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!