मोदी फेस्ट में हुआ बालिका वधु नाटक का आयोजन

भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का आयोजन
n modi 17अजमेर। आजाद पार्क में आयोजित तीन दिवसीय ‘मोदी फेस्ट’ में रविवार को भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से नाटक ‘बालिका वधु’ का मंचन किया गया। जिसमें प्रकोष्ठ के कलाकारों ने प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में सामाजिक कुरूतियों पर तीखा प्रहार किया। साथ ही सभी को संदेश दिया कि वे बालिकाओं को पढाए और आगे बढाए, ना कि उनका बचपन में ही विवाह कर दे। नाटक में बाल विवाह से होने वाले नुक्सान को व्यंग्य के जरिए बताया और लोगों से अपील की गई कि वे बाल विवाह ना करे और ना ही अपने आस पास बाल विवाह होने दे। नाटक में पंडित के रूप में महेश वैष्णव ने प्रभावी भूमिका निभाते हुए बाल विवाह करना कानूनी अपराध की श्रेणी में होने की जानकारी दी। वहीं नाटक के लेखक और निर्देशक भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल बंजार ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की जनकल्याणकारी योजना बेटी बचाओ सबको पढाओं का संदेश अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार डायलॉग के जरिए दिया। इसके अलावा नाटक में कृष्णगोपाल पाराशर, कोमल वासवानी, कृष्णगोपाल शर्मा, धर्मराज यादव, विजय गोयल, शशि शर्मा, ज्योति सहित अन्य कलाकारों ने भी अपने बेहतरीन अभिनय से बाल विवाह, कन्या भूण हत्या, बेटी बचाओ संदेश देने के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को अवगत कराया। भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी फेस्ट में केन्द्र की मोदी सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनहित एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है। इसी के अन्तर्गत रविवार शाम को प्रकोष्ठ की ओर से नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य धरोहर एवं प्रोनोती विभाग के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत रहे, वही नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी कंवलप्रकाश किशनानी रहे। भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बंजारा के अनुसार महिला मोर्चे और प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बंजारा के अनुसार कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ मोदी फेस्ट के अलावा भी समय मसमय पर अनेक नुक्कट नाटिकाओ, नाटक और सभाओं के जरिए बाल विवाह. कन्या भूण हत्या, बेटी बचाओ का संदेश देने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की लोकप्रिय और जनकाल्याणकारी नीतियों का भी प्रचार प्रसार करता है।
गोपाल बंजारा

error: Content is protected !!