प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने किया खातोली एवं सुरसुरा में लोकापर्ण

मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के तहत जिले में हुए श्रमदान एवं लोकापर्ण
zpajmer 07-06-17 (2)अजमेर 07 जून। जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण मंे जिले के चयनित गॉवों में बुधवार को श्रमदान एवं लोकापर्ण के कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातोली एवं सुरसुरा में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण कर लोकापर्ण किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि जिले में पंचायत समिति अंराई में ग्राम पंचायत कटसूरा में चारागाह नाडी निर्माण कार्य पर, भिनाय की ग्राम पंचायत छछुन्दरा मे उसरी पी.टी. रिनोवेशन कार्य पर, जवाजा की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में ग्राम माधुवाड़ा में एनीकट डीसिटिंग माधुवाडा लास्ट बार्डर कार्य पर , केकड़ी ग्राम पंचायत गुलगांव के सांकरिया ग्राम में नयातालाब मे गिट्टी कार्य पर, किशनगढ़ की ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में पावर हाउस के पास नई नाडी खुदाई कार्य पर, मसूदा की हनुतिया ग्राम पंचायत में आव खुदाई कार्य पर , पीसागन की बुधवाड़ा ग्राम पंचायत में कालू बाबा नाडा की आव खुदाई कार्य पर, सरवाड़ में ग्राम पंचायत फतहगढ़ में धोबीगट्टा वाली बहाली पर नाडी निर्माण कार्य पर , श्रीनगर में बीर ग्राम पंचायत में पटपडा मे एन.पी.टी. निर्माण कार्य पर मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजना के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातोली में नायको की नाड़ी टोकड़ा एवं ग्राम मोरड़ी ग्राम पंचायत सुरसुरा में मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण कर लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन योजनान्तर्गत आयोजित लोकापर्ण कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, किशनगढ विधायक भागीरथ चौधरी, प्रभारी सचिव मुकेश शर्मा, जिला कलक्टर गौरव गोयल, जिला परिषद सीईओ निकया गोहाएन, भूसरक्षंण एवं जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद गेमावत, भाजपा देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मुशीफ अली खां, अजमेर शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव सहित जिला परिषद सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में प्रभारी मंत्री ने ली अभियान की समीक्षा बैठकः- जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने ग्राम पंचायत रूपनगढ़ के अटल सेवा केन्द्र सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा की । बैठक में भूसरक्षंण एवं जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद गेमावत एवं जिला परिषद सीईओ निकया गोहाएन ने प्रभारी मंत्री भड़ाना को जिले में स्वीकृत कार्याे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान जिला प्रमख वंदना नौगिया एवं अजमेर जिला कलक्टर गौरव गोयल सहित अभियान से जुडे़ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
फोटो केप्सन-01 से 04 तक
ग्राम पंचायत सुरसुरा में मोरड़ी चरागाह मे परकोलेशन टैंक का लोकापर्ण एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना एवं उपस्थित जनप्रतिनिधिगण।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!