राहुल गाँधी व सचिन पायलट को गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा

Rahul gandhiअजमेर दिनांक 08 जून 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गाँधी व राजस्थान पीसीसी के अध्यक्ष सचिन पायलट सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों को गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा व भर्त्सना की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि आज किसानों द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के कुशाशन व अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन व आन्दोलन कर रहे थे उस दौरान राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा गोलियां चला कर किसानों की निर्मम हत्या व लाठीचार्ज किया गया जिससे काफी किसान चोटिल हुए इस कारण से उनके परिवारजन से वरिष्ठ कांग्रेसजन मिलने पहुंचे | बीजेपी सरकार द्वारा अपनी नाकामी को छिपाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया और पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया इससे लगता है कि वहां लोकतंत्र नाम की चीज़ ख़त्म हो गई है और बीजेपी हिटलरशाही तरीके से सरकार चलाना चाहती है जिसकी फेडरेशन कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना करता है |
निंदा व भर्त्सना करने वालों में में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, उमंग टन्डन, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, मो. हनीफ अंसारी, संयम गंगवाल, शौर्य अग्रवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, एस. एम्. अकबर, नीरू दौसाया, दक्ष पाराशर, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं |
प्रदेश महासचिव व अध्यक्ष सी. ए. प्रकोष्ठ
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!