उपनयन संस्कार 18 जून से

beawar-samacharब्यावर, 13 जून। आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार आगामी 18 जून से 21 जून तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उपनयन संस्कार, संध्या वंदन, अग्नि कार्य व गायत्री दीक्षा होगी। संस्था की ओर से अजमेर जिले में पहली बार उपनया संस्कार कार्यक्रम हो रहा है। यह आयोजन चंपानगर स्थित वस्त्र व्यापार धर्मशाला में प्रात: 6 से 8 बजे तक एवं सायं 7 से 9 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में 8 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त कोई भी बालक-बालिका और महिला-पुरुष भाग ले सकते हैं। इसमें वेद पुराणों के असीम ज्ञान एवं शक्ति के समावेश से विकसित गायत्री साधना की दीक्षा भी दी जाएगी।
हैप्पीनेस कोर्स का समापन
आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित हैप्पीनेस कोर्स का समापन गुरुद्वारा में हुआ। प्रशिक्षिका राजेंद्र कौर व समृद्धि गर्ग ने साधकों को जीवन आनंदमय बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जीवन को स्वस्थ व सुखमय बनाए रखने के लिए बचपन को कभी न भूलें। रोचक खेल के जरिए साधकों को आनंद की अनुभूति करवाई गई। साथ ही त्रिस्तरीय प्राणायाम, भस्त्रिका, मेडिटेशन व सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया गया। साधकों ने सुदर्शन क्रिया को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!