‘विवेकानन्द की कथाएं‘ का हुआ लोकार्पण

zzअजमेर/16.06.2017/प्रसिद्ध रंगकर्मी व साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया की नयी कृति ‘विवेकानन्द की कथाएं‘ का लोकार्पण गुरूवार को दूरदर्शन केन्द्र डीडी राजस्थान के निदेशक एवं ख्यातनाम कवि रमेश शर्मा ने जयपुर में किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार और संदेश सर्वकालिक और सर्वग्राह्य हैं। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को ये ही सही राह दिखा सकते हैं। नये युग के अनेक महापुरूषों ने विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाया है। इस पुस्तक में विवेकानन्द द्वारा देश-विदेश में दिये गए भाषणों और पत्रों में कही गई प्रेरणादायी कथाओं को संपादित किया गया है। ये कहानियां आदर्श व सार्थक जीवन निर्माण में अत्यंत उपयोगी हैं।
उल्लेखनीय है कि उमेश कुमार चौरसिया ने विवेकानन्द पर गहन अध्ययन करते हुए विवेकानन्द के 10 सूत्र, धर्म-स्वामी विवेकानन्द की दृष्टि में, उज्जवल भारत का भविष्य-विवेकानन्द, बाल उपन्यास मैं विवेकानन्द हूँ, पूर्णाकी नाटक नरेन्द्र से विवेकानन्द, लघु नाटक मेधावी नरेन्द्र और युगप्रेरक विवेकानन्द इन सात और पुस्तकों की रचना भी की है।

जनसंपर्क अधिकारी
दूरदर्शन केन्द्र,जयपुर
0141-2710696

error: Content is protected !!