साप्ताहिक बैठक में हुई विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

ब्यावर। एसडीओ इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उपखण्ड कार्यालय मंे पेेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम व्यवस्थाओं सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा की गईं। बैठक में अधिकारियों ने विभागीय साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहा0अभियंता एस0के0माथुर तथा मुकेश महावर ने पेयजल व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सप्ताह में शहर में 27 नये जलकनेक्शन दिये गए तथा ग्रामीणक्षेत्रा में खराब 6 हैण्डपम्पों को सुधारा गया। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा अन्तर्गत राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण कार्यक्रम एवं एस0सी0/एस0टी0 बस्तियों में लगी पनघट योजना के विद्युत ट्रान्सफॉर्मर जल जाने के कारण उन्हें विद्युत निगम से सुचारू कराने की जरूरत बताई। जिस पर एसडीओ ने विद्युत निगम तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मौकेपर जाकर शीघ्र इस समस्या हल निकालने के निर्देश दिये। नगरपरिषद के सहा0अभियंता ओ0पी0 डीडवाल द्वारा श्रीसीमेन्ट के आर्थिक सहयोग से बनायी जानेवाली सड़क में तीन विद्युत पोल हटवाने व कुछ पेयजल लीकेज दुरूस्त कराने का आग्रह किया गया। जिसपर चर्चा केबाद इस आशय का निर्णय हुआ कि सड़क निर्माण में अवरोधक बने तीनों पॉल हटवाने का एस्टीमेट व लिखित सूचना विद्युत वितरण निगम को दी जाएगी तथा विद्युत निगम अगले ही दिन उक्त अपेक्षितकार्य अंज़ाम दे देगा। सड़क प्रोजेक्ट की दृष् िट से नाला निर्माण में रोड़वेज बसस्टेण्ड व सातपुलिया के समीप जल-लीकेज के मामले में नगरपरिषद सहायक अभियंता तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय सहायक अभियंता को एकसाथ मौका का जायज़ा लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश दियेगए। पशुपालन विभाग द्वारा सप्ताह में 211 पशुओं की चिकित्सा तथा 785 पशुओं का टीकाकरण किये जाने की जानकारी दीगई। बीते सप्ताह में जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में संग्रहित 929 रक्तपिट्टकाओं में 10 पीवीएक्स की पाई गई, 67 पेयजल स्त्रोतों का शुद्धिकरण किया तथा कीगई सभी 27 क्लोरीन जांचें सहीपायी गई जबकि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में संग्रहित हुई 724 रक्तपट्टिकाओं में 26 पीवीएक्स तथा 8 पीएफ की थी। पीएफ मामलों में शहरी क्षेत्रा का केवल एक था जबकि अन्य सात मामलें जवाजा व मसूदा ग्रामीणक्षेत्रा के थे। संबंधित मरीजों को वांछित उपचार व चिकित्सा सुविधा सुलभ करायी गई। सप्ताह में राजकीय चिकित्सालय में उल्टी दस्त के 12 मामलें भी आएं जिन्हें यथोचित उपचार दिया गया तथा क्लोरीन संबंधी की सभी 24 जांचों का परिणाम संतोषजनक रहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहा0अभियंता मदनसिंह रावत ने सप्ताह में हुए सड़क पेचवर्क से अवगत कराया, एसडीओ ने सड़क पेचवर्क संबंधी कार्य को त्वरित गति देने की हिदायत दी । समीक्षा बैठक में एकेएच से उपनियन्त्राक डॉ0 के0के0 चौहान, जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0परिहार, सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा, विद्युतनिगम से एक्सईएन एनएस सहवाल, एईएन जीएस मीणा, जलदाय के एईएन सर्व श्री माथुर व श्री महावर, सा0नि0वि0 से एईएन मदनसिंह रावत इत्यादि ने भाग लिया।

आज रहेगी सभी 33 के0वी0फीडरों की सप्लाई बंद
ब्यावर। 220 के0वी0 ग्रिड सब स्टेशन ब्यावर पर 33 के0वी0 बस बार के अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य करने हेतु 9 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः साढे़ 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक सभी 33 के0वी0 फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जीएसएस ब्यावर के अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 चौहान ने बताया कि मंगलवार को 33 के0वी0 क्षमता वाले पीपलाज फीडर, मसूदा फीडर, बाबरा फीडर, जवाजा फीडर, पावरहाउस फीडर, बर फीडर, आईओसी फीडर, रीको फीडर तथा राधावल्लभ फीडर से संबंधित विद्युत क्षेत्रों में सप्लाई प्रातः साढे 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहेगी।

हाउसिंग बोर्ड फीडर से भी आज 4 घण्टे सप्लाई बंद

ब्यावर। मंगलवार 9 अप्रैल को 11 के0वी0 हाउसिंग बोर्ड फीडर का आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य किये जाने के कारण चार घण्टे प्रातः साढे़ 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक संबंधित क्षेत्रा में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत निगम के सहायक अभियंता -द्वितीय के अनुसार प्रभावित क्षेत्रा में साकेतनगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, पानी की टंकी, गणेशपुरा चौराहा, बीएम शर्मा नगर, गायत्राीनगर-द्वितीय, गायत्राीनगर लिंकरोड़, अक्षय नगर विद्यानगर, नानेशनगर, चारभुजा कॉलोनी, विद्याभारती स्कूल, पोस्टल कॉलोनी व जवाहर भवन आदि इलाका शामिल है।

रोजगार सहायता शिविर का आयोजन

ब्यावर। जिला प्रशासन एवं उपक्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर को राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा, अजमेर में किया जा रहा है। कार्यवाहक नगरपरिषद आयुक्त प्रकाश सेठी ने उक्त जानकारी दी। रोजगार सहायता शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा अपने संस्थानों में उपलब्ध रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार / चयन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार एवं प्रशिक्षण योजनाओं से बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!