जल वितरण को शीघ्र नियमित कराने की मांग

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी ने परबतपुरा बाईपास के निकट शहर की मुख्य पाईप लाईन जिसमें बीसलपुर का पानी सम्पूर्ण शहर को सप्लाई होता है, में लीकेज होने के कारण पिछले 4 दिनों से शहर की जलापूर्ति ठप्प होने की घटना को गम्भीर बताते हुऐ कहा है कि अभी तक भी शहर के सभी हिस्सों में सुचारू रूप से नियमित जल सप्लाई नहीं हो सकी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेंन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा ने बीसलपुर की मुख्य पाईप लाईन में आये दिन होने वाले लीकेज की त्वरित गति से रोकथाम करने की प्रभावी कार्य योजना बनाने के साथ ही शहर की जलवितरण को शीघ्र ही नियमित रूप से सुचारू करने की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि जहां एक और इस वर्ष भरपूर वर्षा होने पर प्राकृतिक रूप से अजमेर को जल सप्लाई करने वाला बीसलपुर बांध पूरी क्षमता के साथ भराव पर है तथा ऐसी स्थिति में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते पानी उपलब्घ होते हुऐ भी अजमेर के निवासी इससे वंचित रहे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रवक्ता
अरविन्द यादव
मो. 9414252930
error: Content is protected !!