सहायक अभियंता ने विकास अधिकारियों के चार्ज नही लेने के लिए सौपा ज्ञापन

जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गौहाएन को ज्ञापन सौपते जिले के सहायक अभियंता।
जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गौहाएन को ज्ञापन सौपते जिले के सहायक अभियंता।
अजमेर 21 जून। पंचायतराज सेवा परिषद द्वारा किये जा रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए जिले के सहायक अभियंता एवं जिला परिषद में कार्यरत पंचायतराज विभाग के कर्मचारियों ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन को नैतिक समर्थन देते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा है।
जिले की सभी पंचायत समितियों में कार्यरत सहायक अभियंताओं ने बुधवार को जिला परिषद कार्यालय पहंुचकर पंचायतराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ एवं षासन सचिव एवं आयुक्त पंचायतीराज के नाम ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग अभियंता संध द्वारा देते हुए पंचायतराज सेवा परिषद द्वारा जारी आंदोलन के दौरान किसी भी सहायक अभियंता द्वारा विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार नही लिया जायेगा। साथ संध द्वारा पंचायत राज विभाग को भेजे ज्ञापन के अनुसार 28 जून तक मांगे नही माने जाने पर 29 जून से सहायक अभिंयता संध भी पंचायतराज सेवा परिषद के आंदोलन साथ शामिल हो जायेगा। वहीं जिला परिषद में कार्यरत पंचायत राज कर्मचारी ने योगेष सिंगल एवं राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में जिला परिषद सीईओं को ज्ञापन सौपकर कलमबंद असहयोग आंदोलन करने की घोषणा की है। जिले के सहायक अभियंताओं मे अवनीष तायल, रविन्द्र जोधावत, राजीव प्रकाष माथूर, विजयसिंह रावत, षषी तंवर, रोजन्द्र मेयर, मुकेष कुमावत सहित अन्य जिले की सभी पंचायत समितियों में कार्यरत अभिंयता उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!